रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण का पीक अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों (27 मई की रात) के अनुसार मुताबिक 28 हजार 460 सैम्पलों की जांच में केवल 695 सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 34 हजार 730 हो गयी है. इसके साथ ही गुरुवार को 1,778 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 16 हजार 707 हो गई है. राज्य में अब कोरोना के 13097 एक्टिव केस हैं.
27 मई को 15 जिलों कोरोना से मौत नहीं
राज्य में कोरोना से 24 में से 15 जिलों में कोई मौत नहीं हुई, सबसे अधिक 5 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 03, धनबाद में 02 और बोकारो, गढ़वा, हजारीबाग, लोहरदगा, सरायकेला और खूंटी में 01-01 मौत हुई है.
इन जिलों में सबसे ज्यादा रही रिकवरी रेट
रांची में सबसे ज्यादा 275 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए तो बोकारो में 100,पूर्वी सिंहभूम में 200, हजारीबाग में 137, धनबाद में 169 लोग कोरोना से मुक्त हुए.
राज्य में 94% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
संक्रमण में गिरते आंकड़ों के साथ ही राज्य में रिकवरी रेट के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. राज्य में रिकवरी रेट जहां 94.61% हो गया है वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.33% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 208.62 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% है