ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार कम हो रही कोरोना संक्रमण की दर, 24 घंटे में मिले सिर्फ 695 मरीज, 15 जिलों में एक भी मौत नहीं - Rate of corona infection dropped in Jharkhand

राज्य में कोरोना संक्रमण का पीक अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 मई देर रात को जारी आंकड़ों के मुताबिक 28 हजार 460 सैम्पल की जांच में केवल 695 सैम्पलों में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 34 हजार 730 हो गयी है.

Corona tracker
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:32 AM IST

रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण का पीक अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों (27 मई की रात) के अनुसार मुताबिक 28 हजार 460 सैम्पलों की जांच में केवल 695 सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 34 हजार 730 हो गयी है. इसके साथ ही गुरुवार को 1,778 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 16 हजार 707 हो गई है. राज्य में अब कोरोना के 13097 एक्टिव केस हैं.

27 May data
27 मई का आंकड़ा

27 मई को 15 जिलों कोरोना से मौत नहीं

राज्य में कोरोना से 24 में से 15 जिलों में कोई मौत नहीं हुई, सबसे अधिक 5 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 03, धनबाद में 02 और बोकारो, गढ़वा, हजारीबाग, लोहरदगा, सरायकेला और खूंटी में 01-01 मौत हुई है.

Infected data
संक्रमितों का आंकड़ा
पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमितराज्य में 27 मई को राज्य के सभी जिलों में नए संक्रमितों की सख्या में काफी कमी देखी गई, तीन जिलों धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, और रांची को छोड़कर सभी जिलों में 50 से कम नए केस मिले. इन तीन जिलों की बात करें तो धनबाद में 76, पूर्वी सिंहभूम 67 और रांची में 89 नए संक्रमण के केस मिले.

इन जिलों में सबसे ज्यादा रही रिकवरी रेट

रांची में सबसे ज्यादा 275 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए तो बोकारो में 100,पूर्वी सिंहभूम में 200, हजारीबाग में 137, धनबाद में 169 लोग कोरोना से मुक्त हुए.

राज्य में 94% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
संक्रमण में गिरते आंकड़ों के साथ ही राज्य में रिकवरी रेट के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. राज्य में रिकवरी रेट जहां 94.61% हो गया है वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.33% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 208.62 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% है

रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण का पीक अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों (27 मई की रात) के अनुसार मुताबिक 28 हजार 460 सैम्पलों की जांच में केवल 695 सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 34 हजार 730 हो गयी है. इसके साथ ही गुरुवार को 1,778 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 16 हजार 707 हो गई है. राज्य में अब कोरोना के 13097 एक्टिव केस हैं.

27 May data
27 मई का आंकड़ा

27 मई को 15 जिलों कोरोना से मौत नहीं

राज्य में कोरोना से 24 में से 15 जिलों में कोई मौत नहीं हुई, सबसे अधिक 5 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 03, धनबाद में 02 और बोकारो, गढ़वा, हजारीबाग, लोहरदगा, सरायकेला और खूंटी में 01-01 मौत हुई है.

Infected data
संक्रमितों का आंकड़ा
पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमितराज्य में 27 मई को राज्य के सभी जिलों में नए संक्रमितों की सख्या में काफी कमी देखी गई, तीन जिलों धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, और रांची को छोड़कर सभी जिलों में 50 से कम नए केस मिले. इन तीन जिलों की बात करें तो धनबाद में 76, पूर्वी सिंहभूम 67 और रांची में 89 नए संक्रमण के केस मिले.

इन जिलों में सबसे ज्यादा रही रिकवरी रेट

रांची में सबसे ज्यादा 275 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए तो बोकारो में 100,पूर्वी सिंहभूम में 200, हजारीबाग में 137, धनबाद में 169 लोग कोरोना से मुक्त हुए.

राज्य में 94% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
संक्रमण में गिरते आंकड़ों के साथ ही राज्य में रिकवरी रेट के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. राज्य में रिकवरी रेट जहां 94.61% हो गया है वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.33% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 208.62 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.