रांची: ओरमांझी थाना इलाके के चकला पंचायत अंतर्गत दाडदाग से एक युवक का शव बरामद हुआ जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज में लेकर शिनाख्त में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- रेलवे गेस्ट हाउस रेप केसः NCPCR ने लिया संज्ञान, SSP से मांगी रिपोर्ट
पहचान में जुटी पुलिस
ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद भी फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. शव के पास से एक लड़की का फोटो भी बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया इसे पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है. साथ ही ग्रामीण को फोटो दिखाकर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश भी कर रही है लेकिन फिलहाल दोनों में से किसी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने तस्वीर अगल-बगल के थानों में शिनाख्त के लिए भेज दिया है.
पहले भी कई लोगों ने की हैं आत्महत्या
इससे पहले भी राजधानी में कई घटनाएं हुई हैं. 6 जून को नामकुम थाना क्षेत्र के नया टोली सामलोंग में एक 38 साल के शख्स ने बेरोजगारी की समस्या के कारण आत्महत्या कर ली थी तो वहीं नौकरी से निकाले जाने को लेकर मानसिक तनाव में आकर चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी में रहने वाले गोपी झा ने जान दे दी.
कोरोना काल में आत्महत्या के मामले बढ़े
कोरोना काल में आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आईं हैं. इसमें ज्यादातर मामलों में बेरोजगारी के कारण लोगों ने अपनी जान दे दी. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों ने इसे ही अंतिम रास्ता चुना. कोरोना की भयावह स्थिति में होते सुधार को देखकर उम्मीद लगाई जा सकता है कि अब लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटेगी और आर्थिक समस्या से परेशान होकर कोई खुदकुशी जैसे कदम उठाने को मजबूर नहीं होगा.