रांची : सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स जहां हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज कराने हर दिन पहुंचते हैं. आज यहां अजीब घटना देखने को मिली. जहां सुबह से रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर कार में घंटो शव पड़ा रहा (Dead body lying in outside of RIMS). शव के पास ही उनके परिजन खड़े रहे. उनका कहना था कि जब तक पुलिस के द्वारा उनका बयान नहीं ले लिया जाता तब तक शव को गाड़ी से नहीं उतारा जाएगा.
यह भी पढ़ें: रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में अंतर्कलह: चिकित्सकों और प्रबंधन की आपसी मतभेद का मरीजों को हो रहा नुकसान
मामला 2 बजे रात का है. जहां अनुज कुमार जायसवाल हजारीबाग बस में एजेंट का काम करता था. रांची में ही रहा करता था. लेकिन रात को अनुज के दोस्तों ने उनके परिजनों को यह बताया कि उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई है और आप जल्द से जल्द रिम्स पहुंच जाए. उसके दोस्त अनुज को गाड़ी में ही लेकर आए. लेकिन तब तक अनुज का देहांत हो चुका था. यह देख कर परिजनों ने अनुज के दोस्तों को कहा कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती है, तब तक गाड़ी से अनुज के शव को उतारने नहीं दिया जाएगा. यह सुनकर उनके दोस्त वहां से फरार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस रिम्स के ट्रामा सेंटर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
परिजनों के अनुसार अनुज अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया था. उसी दौरान दोस्तों ने यह बताया कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई है. जिसे रिम्स में भर्ती कराने लाया गया है. जब दोस्तों से परिजन पूछताछ कर रहे थे. तब दोस्तों ने बहुत से सवालों का जवाब नहीं दिया. इस कारण परिजनों ने कार के अंदर पड़े अनुज की शव को नहीं निकाला. और कहा कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती तब तक कार से शव को नहीं निकाला जाएगा. इस कारण घंटों कार में अनुज का शव पड़ा रहा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है कि आखिर मौत किस वजह से हुई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई में जुटेगी. पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत की वजह मालूम चल रही है. परिजनों के अनुसार जिस पर आरोप लगाना है सदर थाना उस पर कार्रवाई करेगी.