ETV Bharat / state

डीसी ने की पर्यटन मद के स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा, पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर मंथन - रांची में पर्यटन स्थलों को विकास होगा

रांची जिले में जितने भी पर्यटन स्थल हैं. उन्हें राज्य सरकार द्वारा चार श्रेणियों में बांटा गया है. चौथे श्रेणी में जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उन्हें कैसे विकसित किया जाए, इसे लेकर बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया.

DC helds meeting with officials of tourism department in ranchi
DC helds meeting with officials of tourism department in ranchi
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:30 PM IST

रांची: जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रिएट में आयोजित की गई. उपायुक्त सह जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्य उपस्थित हुए. इसमें पर्यटन मद के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी. नामकुम प्रखंड के इक्कीसी महादेव मंदिर परिसर में स्टेज निर्माण को लेकर उपायुक्त ने जिला अभियंता को सर्वे कर काम शुरू कराने का निर्देश दिया. खेलगांव परिसर में कला भवन निर्माण, कलाकारों के आवास हेतु हॉल और कमरे समेत कला बाजार निर्माण के संबंध में जिला अभियंता को स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.

रांची जिले में जितने भी पर्यटन स्थल हैं. उन्हें राज्य सरकार द्वारा चार श्रेणियों में बांटा गया है. चौथे श्रेणी में जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उन्हें कैसे विकसित किया जाए, इसे लेकर बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया.

इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में साइन ऐज नहीं होने पर चर्चा की गई. उपायुक्त छवि रंजन ने जल्द से जल्द ऐसे पर्यटन स्थलों पर साइन ऐज लगाने का निर्देश दिया, जिले में ऐसे पर्यटन स्थल जिनका किसी भी श्रेणी में नाम नहीं है, वैसे पर्यटन स्थलों का प्रस्ताव समिति में दिया गया और इस पर विस्तार से चर्चा की गई. उपायुक्त की ओर से संबंधित पदाधिकारी को विभाग से अनुमोदित कराकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया.

रांची: जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रिएट में आयोजित की गई. उपायुक्त सह जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्य उपस्थित हुए. इसमें पर्यटन मद के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी. नामकुम प्रखंड के इक्कीसी महादेव मंदिर परिसर में स्टेज निर्माण को लेकर उपायुक्त ने जिला अभियंता को सर्वे कर काम शुरू कराने का निर्देश दिया. खेलगांव परिसर में कला भवन निर्माण, कलाकारों के आवास हेतु हॉल और कमरे समेत कला बाजार निर्माण के संबंध में जिला अभियंता को स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.

रांची जिले में जितने भी पर्यटन स्थल हैं. उन्हें राज्य सरकार द्वारा चार श्रेणियों में बांटा गया है. चौथे श्रेणी में जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उन्हें कैसे विकसित किया जाए, इसे लेकर बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया.

इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में साइन ऐज नहीं होने पर चर्चा की गई. उपायुक्त छवि रंजन ने जल्द से जल्द ऐसे पर्यटन स्थलों पर साइन ऐज लगाने का निर्देश दिया, जिले में ऐसे पर्यटन स्थल जिनका किसी भी श्रेणी में नाम नहीं है, वैसे पर्यटन स्थलों का प्रस्ताव समिति में दिया गया और इस पर विस्तार से चर्चा की गई. उपायुक्त की ओर से संबंधित पदाधिकारी को विभाग से अनुमोदित कराकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.