रांचीः जिले के डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- जमशेदपुर में श्वान प्रतियोगिता का आयोजन, जानें क्या हैं रूल
ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता
सड़क दुर्घटना में कमी आ सके इसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबसे अहम कड़ी मानी जाती है. ऐसे में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के डीसी राय महिमापत रे ने अपने आवासीय कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया, जो लोगों के बीच सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी देंगे और जागरूकता फैलाएंगे. 11 जनवरी से 17 जनवरी तक राजधानी में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलेगा. इस दौरान जिले के डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूल और कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे, ताकि छात्र-छात्राओं में जागरूकता आ सके और सड़क दुर्घटना में कमी आ सके.