रांचीः शुक्रवार को राजधानी रांची में हुई हिंसक घटना के बाद रविवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और उपायुक्त छवि रंजन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. एसएसपी ने बताया कि डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, कोतवाली थाना, हिंदपीढ़ी, चुटिया थाना और लोअर बाजार थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. इन थाना क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जरूरी सामग्रियों को खरीदने के लिए स्थानीय लोगों को छूट दी गई है. हालांकि इस दौरान एक जगह पर 4 लोग जमा नहीं हो सकते हैं. ऐसी स्थिति पर पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में धारा 144 हटा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस की अपील, अफवाह पर ध्यान ना दे, सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी से बचें, नहीं तो होगी कार्रवाई
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राजधानी रांची में बवाल हुआ. उपद्रवियों की ओर से जमकर हंगामा किया गया. इस हिंसक घटना के बाद राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में 144 धारा लागू कर दी गई थी. दूसरी ओर लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से मामले पर निगरानी रखी जा रही थी. शनिवार को भी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में धारा 144 लागू रही. वहीं रविवार को भी पाबंदियां रखते हुए कुछ छूट दी गई है.
उपयुक्त छवि रंजन ने कहा कि अचानक अराजकता की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कार्रवाई की है. वहीं एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि कोई भी कहीं का हो और कोई भी हो, जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी. रांची के विभिन्न थानों में अब तक 25 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, 22 लोग नामजद हैं. अन्य सैकड़ों लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं रिम्स में कई लोग अभी भी इलाजरत हैं. शहर में लगातार पेट्रोलिंग चल रही है.
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राजधानी रांची में बवाल हुआ. उपद्रवियों की ओर से जमकर हंगामा किया गया. इस हिंसक घटना के बाद राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई थी. दूसरी ओर लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से मामले पर निगरानी रखी जा रही थी. शनिवार को भी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में धारा 144 लागू रही. वहीं रविवार को भी पाबंदियां रखते हुए कुछ छूट दी गई है. रांची के डीसी और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी तरह की ऐसी जानकारी मिले जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो, उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें.