ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की लॉन बाल्स खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से की बात, भारतीय लॉन बाल्स टीम को दी बधाई - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

CWG 2022 LAWN BOWLS में भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया. इसको लेकर पूरा देश खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है. इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन ने टीम में शामिल रांची की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से बातचीत की.

CWG 2022 CM Hemant Soren talk to lawn bowls player Rupa Rani Tirkey Jharkhand
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 11:10 PM IST

रांचीः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय लॉन बाल्स महिला टीम को बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये रांची की गोसनर कंपाउंड की रहने वाली BIRMINGHAM COMMONWEALTH GAMES की पदक विजेता भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से भी बात की.

ये भी पढ़ें-Lawn Bowls CWG: लॉन बॉल में भारत को गोल्ड से लवली चौबे के परिवार में खुशी, कहा- बेटी ने किया गौरवान्वित

बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार लॉन बाल्स में कोई पदक जीता है, जबकि 1930 से यह खेल कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल है. इस टीम में झारखंड की दो खिलाड़ी गांधीनगर की लवली चौबे और गोसनर कंपाउंड की रूपा रानी तिर्की भी शामिल थीं. इन दोनों खिलाड़ियों का फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. तमाम खेल प्रशंसक इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं.

CWG 2022 CM Hemant Soren talk to lawn bowls player Rupa Rani Tirkey Jharkhand
कॉमनवेल्थ गेम्स की लॉन बाल्स स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली टीम की झारखंड की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की
सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाईः इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय लॉन बाल्स टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत और खासकर झारखंड के लिए यह दिन ऐतिहासिक है. इतिहास के पन्नों पर अब इन दोनों खिलाड़ियों का नाम दर्ज हो चुका है. इससे साबित होता है कि झारखंड की माटी में खेल के प्रति कितना जुनून है. राज्य में खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. मौके पर उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये रूपा रानी तिर्की से बातचीत भी की और उन्हें बधाई भी दिया.

रांचीः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय लॉन बाल्स महिला टीम को बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये रांची की गोसनर कंपाउंड की रहने वाली BIRMINGHAM COMMONWEALTH GAMES की पदक विजेता भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से भी बात की.

ये भी पढ़ें-Lawn Bowls CWG: लॉन बॉल में भारत को गोल्ड से लवली चौबे के परिवार में खुशी, कहा- बेटी ने किया गौरवान्वित

बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार लॉन बाल्स में कोई पदक जीता है, जबकि 1930 से यह खेल कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल है. इस टीम में झारखंड की दो खिलाड़ी गांधीनगर की लवली चौबे और गोसनर कंपाउंड की रूपा रानी तिर्की भी शामिल थीं. इन दोनों खिलाड़ियों का फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. तमाम खेल प्रशंसक इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं.

CWG 2022 CM Hemant Soren talk to lawn bowls player Rupa Rani Tirkey Jharkhand
कॉमनवेल्थ गेम्स की लॉन बाल्स स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली टीम की झारखंड की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की
सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाईः इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय लॉन बाल्स टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत और खासकर झारखंड के लिए यह दिन ऐतिहासिक है. इतिहास के पन्नों पर अब इन दोनों खिलाड़ियों का नाम दर्ज हो चुका है. इससे साबित होता है कि झारखंड की माटी में खेल के प्रति कितना जुनून है. राज्य में खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. मौके पर उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये रूपा रानी तिर्की से बातचीत भी की और उन्हें बधाई भी दिया.
Last Updated : Aug 3, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.