रांचीः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय लॉन बाल्स महिला टीम को बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये रांची की गोसनर कंपाउंड की रहने वाली BIRMINGHAM COMMONWEALTH GAMES की पदक विजेता भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की से भी बात की.
ये भी पढ़ें-Lawn Bowls CWG: लॉन बॉल में भारत को गोल्ड से लवली चौबे के परिवार में खुशी, कहा- बेटी ने किया गौरवान्वित
बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार लॉन बाल्स में कोई पदक जीता है, जबकि 1930 से यह खेल कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल है. इस टीम में झारखंड की दो खिलाड़ी गांधीनगर की लवली चौबे और गोसनर कंपाउंड की रूपा रानी तिर्की भी शामिल थीं. इन दोनों खिलाड़ियों का फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. तमाम खेल प्रशंसक इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं.