रांची: राजधानी में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए राज्य पुलिस अब सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की मदद लेने जा रही है. डीजीपी एमवी राव ने इस बाबत सोमवार को बताया कि शहर में लॉकडाउन को और भी प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
नफरत फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि लोग अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान खुद रखें और आगे बढ़ कर उनका जांच कराएं. अगर मौजूदा समय मे कोई नफरत फैलाने का काम करता है तो पुलिस उस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि यह समय आपदा से निपटने का है. लोग भाईचारा बनाकर रखें. धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश न करें.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः घूस लेते पकड़े गए अधिकारी के मामले ने तूल पकड़ा, बेटे ने लगाया पिता को फंसाने का आरोप
संक्रमित व्यक्ति को घृणा की नजर से न देखें
डीजीपी एमवी राव ने कहा कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति को घृणा से न देखें. यह संक्रमण किसी को भी हो सकता है. यह कोई पाप नहीं है और न तो संक्रमित व्यक्ति से कोई गलती हुई है. यह एक बीमारी है, एक वायरस है, जिससे किसी को भी संक्रमण हो सकता है. संक्रमित व्यक्ति के प्रति घृणा की भावना रखना बिल्कुल गलत है. इसलिए उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाना है.
सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में करें पालन
डीजीपी ने कहा कि सोशल डिस्टेंशन के तहत दो लोगों के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहनी चाहिये और हमेशा अपने हाथों को धोते रहे. अगर जरा सा भी लगता है कि कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं तो तुरंत जांच के लिए पहल करें. यह संक्रमण किसी से भी आ सकता है. बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 82 है, उनमें 55 रांची से है.