रांची: जिला बल में पदस्थापित कांस्टेबल अभिषेक कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कांस्टेबल अभिषेक कुमार की मौत कैसे हुई है, क्योंकि अभिषेक के गले पर निशान मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: धनबाद में सीआईएसएफ जवान की दर्दनाक मौत, ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
रांची पुलिस लाइन में पदस्थापित कांस्टेबल अभिषेक कुमार अपनी पत्नी के साथ रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विनोद कुमार के मकान में किरायेदार के रूप में रहते थे. अभिषेक की पत्नी अक्षरा कुमारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मंगलवार की देर रात खाना खाने के बाद उनके पति को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और कुछ देर बाद ही वे उल्टियां करने लगे. इसके बाद अभिषेक कुमार को अक्षरा कुमारी आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गईं.
सेवा सदन अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद अक्षरा कुमारी अपने पति अभिषेक को रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में ले गईं, जहां इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गई.
मामला संदेहास्पद, जांच करेगी पुलिस: जिस अस्पताल में अभिषेक कुमार की मौत हुई वह रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में है. लालपुर पुलिस ने अभिषेक की पत्नी का बयान लिया है, जिसमें पत्नी ने मौत का कारण बीमारी को बताया है. लेकिन लालपुर पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. मृत जवान अभिषेक के गले पर फांसी के फंदे पर लटकाने जैसा निशान मिला है. लालपुर थानेदार आदिकांत महतो ने बताया कि मामला संदिग्ध है. चूंकि पीओ सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में है, इसलिए आगे की जांच सुखदेवनगर पुलिस करेगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस के मुताबिक, अभिषेक की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कुमार बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे.