ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: नाचने के दौरान हुए विवाद में आरोपी ने युवक को मारा था चाकू, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - शिक्षक अश्लील हरकत करने लगा

रांची पुलिस ने युवक को चाकू मारने के आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी ने आपसी विवाद के बाद युवक को चाकू मार दिया था. घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी. वहीं रांची के पिठोरिया इलाके के एक स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-July-2023/jhrncgiraftarphotojhc10056_24072023210036_2407f_1690212636_780.jpg
Ranchi Police Arrested Accused Of Stabbing
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 5:32 PM IST

रांचीः राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना की पुलिस ने चाकू मार कर युवक को घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम गोलू कुमार रजक उर्फ अजय कुमार रजक है और वह हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात नाचने-गाने के दौरान आरोपी के साथ हिंदपीढ़ी निवासी अभि विश्वकर्मा नामक युवक का विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप, सड़क पर उतरे ग्रामीण, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने विवाद के बाद युवक को मार दिया चाकूः इसी दौरान आरोपी गोलू ने चाकू निकालकर अभि के पेट में घुसा दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल अभि को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवक की स्थिति अब तक गंभीर बनी हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने तीन घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने घटना की जानकारी दी और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक पर प्राथमिकी दर्जः वहीं दूसरी ओर पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एक अभिभावक ने पिठोरिया थाना में लिखित शिकायत की है. थाने में की गई शिकायत में पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा मेरी पुत्री थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है. सोमवार को पुत्री स्कूल में पढ़ाई करने गई थी. इसी दौरान सुबह के करीब 9:00 बजे स्कूल के एक शिक्षक ने पुत्री को गलत नीयत से छुआ और छेड़खानी की. इसके बाद शिक्षक अश्लील हरकत करने लगा. जिससे मेरी मेरी बेटी डर गई और स्कूल से निकल कर घर आकर मुझे घटना की जानकारी दी.

अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानीः थाना में दिए गए आवेदन में छात्रा के पिता ने कहा कि मुझे मालूम हुआ कि मेरे ही गांव की दो अन्य बच्चियों के साथ भी आरोपी शिक्षक ने 10 दिन पहले छेड़खानी की थी. घटना से एक महीने पहले भी एक बच्ची के साथ शिक्षक ने स्कूल में ही छेड़खानी की थी और गलत नीयत से शरीर पर हाथ फेरा था. मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस से आरोपी शिक्षक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि गरीबों की बच्चियां निर्भिक होकर अपनी पढ़ाई कर सकें.

रांचीः राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना की पुलिस ने चाकू मार कर युवक को घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम गोलू कुमार रजक उर्फ अजय कुमार रजक है और वह हिंदपीढ़ी थर्ड स्ट्रीट का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात नाचने-गाने के दौरान आरोपी के साथ हिंदपीढ़ी निवासी अभि विश्वकर्मा नामक युवक का विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप, सड़क पर उतरे ग्रामीण, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने विवाद के बाद युवक को मार दिया चाकूः इसी दौरान आरोपी गोलू ने चाकू निकालकर अभि के पेट में घुसा दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल अभि को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवक की स्थिति अब तक गंभीर बनी हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने तीन घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने घटना की जानकारी दी और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक पर प्राथमिकी दर्जः वहीं दूसरी ओर पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एक अभिभावक ने पिठोरिया थाना में लिखित शिकायत की है. थाने में की गई शिकायत में पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा मेरी पुत्री थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है. सोमवार को पुत्री स्कूल में पढ़ाई करने गई थी. इसी दौरान सुबह के करीब 9:00 बजे स्कूल के एक शिक्षक ने पुत्री को गलत नीयत से छुआ और छेड़खानी की. इसके बाद शिक्षक अश्लील हरकत करने लगा. जिससे मेरी मेरी बेटी डर गई और स्कूल से निकल कर घर आकर मुझे घटना की जानकारी दी.

अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानीः थाना में दिए गए आवेदन में छात्रा के पिता ने कहा कि मुझे मालूम हुआ कि मेरे ही गांव की दो अन्य बच्चियों के साथ भी आरोपी शिक्षक ने 10 दिन पहले छेड़खानी की थी. घटना से एक महीने पहले भी एक बच्ची के साथ शिक्षक ने स्कूल में ही छेड़खानी की थी और गलत नीयत से शरीर पर हाथ फेरा था. मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस से आरोपी शिक्षक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि गरीबों की बच्चियां निर्भिक होकर अपनी पढ़ाई कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.