रांचीः झारखंड की सियासी गलियारों में गौ तस्करी का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Assembly monsoon session) शुरू होने से पहले ही गौ तस्करी पर बयानबाजी (issue heat up before Jharkhand Assembly) तेज हो गयी है. सत्तापक्ष और विपक्षी दल भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल निकला है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस के राडार पर पशु तस्कर, रात 12 से सुबह सात तक होगी विशेष चेकिंग
बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि तुष्टिकरण की वजह से वर्तमान सरकार द्वारा पुलिस के संरक्षण में गौ तस्करी कर बांग्लादेश और अन्य देशों में भेजा जा रहा है जो शर्मनाक है. वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पलटवार करते हुए कहा कि गौ तस्करी जो होता है वो सीपी सिंह करवाते हैं और हमें लगता है कि उन्हीं का हाथ होगा, ये जांच का विषय है. जब जांच करवाइएगा तो उन्हीं का लिंक आ जाएगा. मैं शत प्रतिशत और मैं ऑथेंटिक ये बातें कह रहा हूं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि गौ हत्या के लिए तस्करी नहीं होना चाहिए, मां के बाद गाय का ही स्थान होता है इसलिए गौ हत्या का मैं विरोध करता हूँ. लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि बीजेपी विधायक सीपी सिंह गौ तस्करी में लगे हैं. विधानसभा सत्र को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि मानसून सत्र में महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, ना कि गौ तस्करी, बकरी तस्करी की. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को लेकर सत्तापक्ष पूरी तरह तैयार है.
गौ तस्करी पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का बयानः कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने गौ तस्करी को लेकर कहा कि वो विधायक होते हुए गौ तस्करी और हत्या पर चुप नहीं रह सकते, मुस्लिम हमें वोट देता है तो इसका मतलब यह नहीं कि इन मुद्दों पर वह चुप रहे. उन्होंने कहा कि हमें उनके धर्म का सम्मान करना है तो उनको भी हमारे धर्म का सम्मान करना होगा.