रांचीः 15 अक्टूबर (शुक्रवार) को विजयदशमी (दशहरा) का असर राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर दिखा. शुक्रवार को राज्य में 65 सेशन साइट पर टीकाकरण अभियान चला. इस दौरान 3154 लोगों ने टीका लगवाया. राज्य में इस दिन छह जिले ऐसे रहे, जहां कोई भी टीका लगवाने नहीं पहुंचा. शुक्रवार को राज्य में 27762 सैम्पल की जांच की गई. इसमें से 09 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. वहीं इस दौरान 09 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अभी भी 130 ही है .
ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: 14 अक्टूबर को झारखंड में मिले 11 नए कोरोना मरीज, महज 6,385 लोगों ने ली वैक्सीन
इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
15 अक्टूबर को 27762 सैम्पल की जांच में रांची में 03, पूर्वी सिंहभूम में 04 और गढ़वा में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 केस मिला. इस दौरान जमशेदपुर में 03, पश्चिमी सिंहभूम में 01और रांची में 05 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब तक 03 लाख 48 हजार 415 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिसमें 03 लाख 43 हजार 150 लोग ठीक हुए हैं जबकि 5135 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
रिकवरी रेट 98.48%
15 अक्टूबर को भले ही 09 नए संक्रमित मिले हैं. लेकिन इस अवधि में 7डेज डबलिंग डे अब 23477 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48 % है. राज्य में कोरोना से अब तक 5135 लोगों की मौत हुई है जो कुल संक्रमित मरीजों का 1.47% है.
महज 3154 लोगों का टीकाकरण
शुक्रवार 15 अक्टूबर को राज्य के 65 वैक्सीनेशन सेशन साइट पर सिर्फ 3154 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन दी जा सकी. जिसमें 1392 लोगों ने पहली और 1762 लोगों ने दूसरी डोज ली.
पहली डोज लेने वालों में 1072 लोग 18 प्लस के , 226 लोग 45 प्लस के और 93 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 1179 लोग 18 प्लस के, 333 लोग 45 प्लस के और 245 लोग 60 प्लस के रहे.