ETV Bharat / state

पलामू में कोयला लोड मालगाड़ी में लगी आग, स्टेशन मास्टर ने दिखाई सूझबूझ - FIRE IN GOODS TRAIN

पलामू में कोयला से लदे मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई. यह घटना बुधवार सुबह की है.

coal-loaded-goods-train-caught-fire-in-palamu
मालगाड़ी में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 10:04 AM IST

पलामू: पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-डेहरी आन सोन रेलखंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर आज एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. घटना को देख ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर अमरीश ने तुरंत इसकी सूचना मालगाड़ी चालक को दी. इसके बाद तत्काल ट्रेन को रोक दिया गया और स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में आग लगी थी. यह घटना बुधवार की सुबह करीब 7 बजे की है. घटना के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया.

स्टेशन प्रबंधक अमरीश भारतीय ने बताया कि कोयला लोड मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में अचानक लग गई थी. अगर आग को समय रहते नहीं बुझाया जाता तो ट्रेन के सभी डिब्बे में आग फैल जाती. ट्रेन में कोयला लदा हुआ था, जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये के कोयला के साथ-साथ ट्रेन को भी भारी नुकसान हो सकता था. मालगाड़ी के जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसे बुझाने के बाद अलग कर दिया गया है. इसके बाद मालगाड़ी के सभी डिब्बों की जांच की गई और फिर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया है.

पलामू: पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-डेहरी आन सोन रेलखंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर आज एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. घटना को देख ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर अमरीश ने तुरंत इसकी सूचना मालगाड़ी चालक को दी. इसके बाद तत्काल ट्रेन को रोक दिया गया और स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में आग लगी थी. यह घटना बुधवार की सुबह करीब 7 बजे की है. घटना के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया.

स्टेशन प्रबंधक अमरीश भारतीय ने बताया कि कोयला लोड मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में अचानक लग गई थी. अगर आग को समय रहते नहीं बुझाया जाता तो ट्रेन के सभी डिब्बे में आग फैल जाती. ट्रेन में कोयला लदा हुआ था, जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये के कोयला के साथ-साथ ट्रेन को भी भारी नुकसान हो सकता था. मालगाड़ी के जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसे बुझाने के बाद अलग कर दिया गया है. इसके बाद मालगाड़ी के सभी डिब्बों की जांच की गई और फिर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ें: सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग की अफवाह किसने फैलाई, ट्रेन में क्या-क्या हुआ यहां जानिए

ये भी पढ़ें: किसने फैलाई ट्रेन में आग की अफवाह? तीन यात्रियों की मौत का जिम्मेदार कौन, लोगों ने बताया कैसे हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.