ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 23 जिलों से अच्छी खबर,नहीं मिला एक भी संक्रमण, रांची में 15 केस मिलने से बढ़ी चिंता - CORONA UPDATE

झारखंड में 10 नवंबर को जारी आकंडों के अनुसार राज्य के 23 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं अकेले रांची में 15 केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

corona-update-of-jharkhand
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 11:53 AM IST

रांचीः राज्य में 10 नवंबर जारी आकंड़ों के मुताबिक राज्य में 32 हजार 336 सैंपलों की जांच में 15 नए मरीज राजधानी से मिले हैं वहीं 23 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला है. 15 नए केस मिलने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना अपडेट: झारखंड में कोरोना के मिले 23 नए केस, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 146

10 नवंबर को 15 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 48 हजार 948 पर पहुंच गई है, वहीं कोरोना से ठीक होने की बात करें को राज्य में बुधवार को अलग अलग जिलों से 19 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमण को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 43 हजार 660 हो गयी हैं. हालांकि, अबतक 5138 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से जा चुकी है.

इन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

झारखंड के धनबाद में एक, पूर्वी सिंहभूम में दो, रांची में 11, गढ़वा में तीन और रामगढ़ में दो कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 13 ऐसे जिले हैं, जहां अभी एक भी एक्टिव केस कोरोना के नहीं है. इसमें बोकारो, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, पाकुड, खूंटी, कोडरमा,लातेहार, लोहरदगा और साहिबगंज शामिल हैं.

इन जिलों में है एक्टिव केस

राज्य में अब भी 150 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. इसमें सिमडेगा में दो, चतरा में तीन, देवघर में एक, धनबाद में सात, जमशेदपुर में 15, जामताड़ा में छह, रामगढ में सात, रांची में 103, सरायकेला में तीन एक्टिव केस हैं.


झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स

झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट शून्य प्रतिशत है. वहीं, दो- तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग 14466 दिन से घटकर अब 14106 दिन का हो गया है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है.

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

झारखंड में हेल्थ केयर वर्कर की कुल संख्या 2 लाख 96 हजार 58 में से 2 लाख 8 हजार 128 ने पहला डोज और 1 लाख 78 हजार 613 ने दोनों डोज वैक्सीन का ले लिया है,वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स की कुल संख्या 3 लाख 68 हजार 691 लोगों में से 3 लाख 65 हजार 542 ने पहला डोज और 3 लाख 2 हजार 887 ने दोनों डोज लिया है.

इसी तरह 18 से 44 वर्ष के आयु वाले कुल 1 करोड़ 57 लाख 34 हजार 636 लोगों में 94 लाख 60 हजार 754 लोगों को पहला डोज और 30लाख 66 हजार 343 लोगों ने दोनों डोज लिया है ,इसी तरह 45 से 59 वर्ष उम्र समूह वाले कुल 51 लाख 55 हजार 113 लोगों में 33 लाख 14 हजार 200 को पहला डोज और 15 लाख 76 हजार 254 लोगों ने दोनों डोज लिया है. इसी तरह
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल 32 लाख 31 हजार 563 लोगों में से 20 लाख 23 हजार 633 लोगों ने पहला डोज वहीं 10 लाख 28 हजार 247 लोगों को दोनो डोज लगाया जा सका है .

रांचीः राज्य में 10 नवंबर जारी आकंड़ों के मुताबिक राज्य में 32 हजार 336 सैंपलों की जांच में 15 नए मरीज राजधानी से मिले हैं वहीं 23 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला है. 15 नए केस मिलने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना अपडेट: झारखंड में कोरोना के मिले 23 नए केस, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 146

10 नवंबर को 15 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 48 हजार 948 पर पहुंच गई है, वहीं कोरोना से ठीक होने की बात करें को राज्य में बुधवार को अलग अलग जिलों से 19 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमण को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 43 हजार 660 हो गयी हैं. हालांकि, अबतक 5138 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से जा चुकी है.

इन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

झारखंड के धनबाद में एक, पूर्वी सिंहभूम में दो, रांची में 11, गढ़वा में तीन और रामगढ़ में दो कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 13 ऐसे जिले हैं, जहां अभी एक भी एक्टिव केस कोरोना के नहीं है. इसमें बोकारो, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, पाकुड, खूंटी, कोडरमा,लातेहार, लोहरदगा और साहिबगंज शामिल हैं.

इन जिलों में है एक्टिव केस

राज्य में अब भी 150 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. इसमें सिमडेगा में दो, चतरा में तीन, देवघर में एक, धनबाद में सात, जमशेदपुर में 15, जामताड़ा में छह, रामगढ में सात, रांची में 103, सरायकेला में तीन एक्टिव केस हैं.


झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स

झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट शून्य प्रतिशत है. वहीं, दो- तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग 14466 दिन से घटकर अब 14106 दिन का हो गया है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है.

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

झारखंड में हेल्थ केयर वर्कर की कुल संख्या 2 लाख 96 हजार 58 में से 2 लाख 8 हजार 128 ने पहला डोज और 1 लाख 78 हजार 613 ने दोनों डोज वैक्सीन का ले लिया है,वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स की कुल संख्या 3 लाख 68 हजार 691 लोगों में से 3 लाख 65 हजार 542 ने पहला डोज और 3 लाख 2 हजार 887 ने दोनों डोज लिया है.

इसी तरह 18 से 44 वर्ष के आयु वाले कुल 1 करोड़ 57 लाख 34 हजार 636 लोगों में 94 लाख 60 हजार 754 लोगों को पहला डोज और 30लाख 66 हजार 343 लोगों ने दोनों डोज लिया है ,इसी तरह 45 से 59 वर्ष उम्र समूह वाले कुल 51 लाख 55 हजार 113 लोगों में 33 लाख 14 हजार 200 को पहला डोज और 15 लाख 76 हजार 254 लोगों ने दोनों डोज लिया है. इसी तरह
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल 32 लाख 31 हजार 563 लोगों में से 20 लाख 23 हजार 633 लोगों ने पहला डोज वहीं 10 लाख 28 हजार 247 लोगों को दोनो डोज लगाया जा सका है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.