ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की नहीं हुई मौत - झारखंड कोरोना अपडेट्स

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 90 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, 115 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. वहीं, संक्रमण से 1 भी मौत नहीं हुई है. राज्य में अब कोरोना के महज 1005 एक्टिव केस बचे हैं. राज्य में अब तक 67,71,086 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 57,25,171 लोगों को पहला डोज और 10,45,915 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona tracker of jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:36 AM IST

रांची: झारखंड में दूसरी लहर के कोरोना वायरस(Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. सोमवार की बात करें तो पूरे राज्य में मात्र 90 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 115 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 28 जून को 1 भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक 5,111 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,005 रह गई है.

ये भी पढ़ें-जमेशदपुर दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, तीसरी वेव की तैयारियों का लिया जायजा

जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

सोमवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 19 मरीज पाए गए हैं. वहीं, बोकारो में 9 नए मरीज, गुमला में 10 मरीज, रांची में मात्र 2 नए मरीज की पुष्टि हुई है. देवघर, दुमका, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, पाकुड़, रामगढ़ में एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाए गए. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जो कि कहीं न कहीं राज्यवासी और राज्य सरकार के लिए राहत की खबर है.

corona tracker of jharkhand
28 जून का आंकड़ा

अब तक 67,71,086 लोगों ने ली वैक्सीन

28 जून को राज्य में कुल 1,01,364‬ लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी गयी. जिसमें से 57,25,171 लोगों ने पहला डोज लिया. जबकि 10,45,915 लोगों ने 2nd डोज लिया है. राज्य में अब तक 67,71,086 लोगों ने टीका लिया है.

corona tracker of jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा

राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, 7 डेज डबिंग 2556.40 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट(Recovery Rate) भी बढ़ कर 98.22% हो गया है. जबकि मोर्टालिटी रेट(Mortality Rate) 1.47% है.

corona tracker of jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा
राज्य में फिलहाल 1,034 मरीज विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, रांची की बात करें तो रांची के सदर अस्पताल में फिलहाल एक भी संक्रमित मरीज एडमिट नहीं है लेकिन रिम्स में अभी भी मात्र 5 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें जल्द से जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

रांची: झारखंड में दूसरी लहर के कोरोना वायरस(Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. सोमवार की बात करें तो पूरे राज्य में मात्र 90 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 115 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 28 जून को 1 भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक 5,111 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,005 रह गई है.

ये भी पढ़ें-जमेशदपुर दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, तीसरी वेव की तैयारियों का लिया जायजा

जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

सोमवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 19 मरीज पाए गए हैं. वहीं, बोकारो में 9 नए मरीज, गुमला में 10 मरीज, रांची में मात्र 2 नए मरीज की पुष्टि हुई है. देवघर, दुमका, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, पाकुड़, रामगढ़ में एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाए गए. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जो कि कहीं न कहीं राज्यवासी और राज्य सरकार के लिए राहत की खबर है.

corona tracker of jharkhand
28 जून का आंकड़ा

अब तक 67,71,086 लोगों ने ली वैक्सीन

28 जून को राज्य में कुल 1,01,364‬ लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी गयी. जिसमें से 57,25,171 लोगों ने पहला डोज लिया. जबकि 10,45,915 लोगों ने 2nd डोज लिया है. राज्य में अब तक 67,71,086 लोगों ने टीका लिया है.

corona tracker of jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा

राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, 7 डेज डबिंग 2556.40 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट(Recovery Rate) भी बढ़ कर 98.22% हो गया है. जबकि मोर्टालिटी रेट(Mortality Rate) 1.47% है.

corona tracker of jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा
राज्य में फिलहाल 1,034 मरीज विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, रांची की बात करें तो रांची के सदर अस्पताल में फिलहाल एक भी संक्रमित मरीज एडमिट नहीं है लेकिन रिम्स में अभी भी मात्र 5 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें जल्द से जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.