रांची: उपायुक्त के रांची में सभी स्कूल-कॉलेज, दुकानदार और रेस्टोरेंट कर्मियों की कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं. बुधवार को गोपनीय शाखा के कॉन्फ्रेंस हॉल में कोविड-19 टेस्ट को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में कोविड-19 की टेस्टिंग रेट को बढ़ाने के लिए योजना तैयार की गई. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सभी थानों को नोटिस जारी किया गया और छात्रों और दुकानदारों की कोरोना टेस्टिंग का निर्देश दिया गया. बिल्डर एसोसिएशन, ऑटोरिक्शा यूनियन को भी कोविड टेस्टिंग कराने संबंधी निर्देश जारी किए गए.
यह भी पढ़ें: आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
छत्तीसगढ़ से आने वालों की होगी कोरोना जांच
छत्तीसगढ़ से आने वाले सभी बसों के सवारियों की टेंस्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए आईटीआई बस स्टैंड में मजिस्ट्रेट के साथ मेडिकल टीम को 31 मई से भेजने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, एडीएम नक्सल, डीएससी, डीपीएम मौजूद थे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. कोरोना टेस्टिंग को लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.