रांचीः झारखंड हाई कोर्ट परिसर में मंगलवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इसमें कई अधिवक्ताओं और न्यायालयकर्मियों ने कोरोना की जांच के लिए अपने नमूने दिए.
एडवोकेट एसोसिएशन, झारखंड उच्च न्यायालय एवं झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास से झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में 18 अगस्त को लगाए गए निःशुल्क कोरोना जांच शिविर को लेकर अधिवक्ताओं ने सकारात्मक रूझान दिखाया. इसमें झारखंड हाईकोर्ट के कई अधिवक्ताओं ने अपनी जांच कराई.
ये भी पढ़ें-10 सितंबर तक बढ़ाई गई सभी न्यायालयों से दी गई अंतरिम राहत, कोरोना संक्रमण को लेकर लिया गया फैसला
बता दें कि हाई कोर्ट परिसर में न्यायिक अधिकारी, न्यायकर्मी, हाईकोर्ट के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिवक्ताओं के कोरोना के चपेट में आने के कई मामले सामने आए थे. इसके बाद हाईकोर्ट ने कार्रवाई स्थगित कर कोर्ट को सेनेटाइज कराया था. अब अधिवक्ताओं की जांच के लिए शिविर लगाया गया.