रांची: बीआईटी मेसरा में 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस बार कोविड-19 के कारण ऑनलाइन समारोह का आयोजन होगा. समारोह के दौरान 17 गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया जाएगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी.
दीक्षांत समारोह में 3450 विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जाएंगी. कुल 17 विभाग के विद्यार्थी ऑनलाइन इस दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. बीआईटी मेसरा प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में विभिन्न विभागों से विद्यार्थियों की सूची मांगी गई है, जिसके आधार पर उन्हें उपाधि प्रदान की जाएगी. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. इस मौके पर नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ विजय कुमार सारस्वत भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. कार्यक्रम में संस्थान के कुलपति बीआईटी मेसरा की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.
इसे भी पढे़ं:- लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतरहाट दौरा, पर्यटन और नेतरहाट विद्यालय के विकास की बनेगी योजना
पहली बार ऑनलाइन कन्वोकेशन का आयोजन
ऐसा पहली बार हो रहा है जब संस्थान अपना 30वां कन्वोकेशन ऑनलाइन आयोजित कर रहा है. दीक्षांत समारोह को लेकर बीआईटी मेसरा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. समारोह के दौरान संस्थान के ओर से लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके माध्यम से विद्यार्थी कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा ले सकेंगे, जहां राज्यपाल विद्यार्थियों के बीच उपाधि प्रदान करेंगी. कार्यक्रम के दौरान किसी भी विद्यार्थी को संस्थान में नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि पूरे कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन ही किया जाएगा.