ETV Bharat / state

क्लोन चेक से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दूसरे शख्स के डुप्लीकेट सिम से करते थे खेल, बिहार से जुड़े हैं तार - जमालपुर

रांची पुलिस ने चेक क्लोन के जरिये एक बड़े कंट्रक्शन कंपनी के खाते से रुपये गायब करने की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

conspiracy-to-withdraw-money-from-account-of-construction-company-through-check-clone-in-ranchi
क्लोन चेक से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दूसरे शख्स के डुप्लीकेट सिम से करते थे खेल, बिहार से जुड़े हैं तार
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 6:58 AM IST

रांची: रांची पुलिस ने चेक क्लोन के जरिये एक बड़े कंट्रक्शन कंपनी के खाते से रुपये निकालने करने की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि क्लोन चेक के माध्यम एक बड़ी रकम की निकासी की योजना थी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आरोप, केन्द्र से मिले पैसे खर्च नहीं कर रही राज्य सरकार

क्या है पूरा मामला

बरियातू पुलिस ने क्लोन चेक के माध्यम से बैंक खाते से रुपये उड़ाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रांची के ठेकेदार आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के लेखापाल अंगेश कुमार के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चस्पा कर सिम लेने के लिए जमालपुर स्थित एक मोबाइल दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया, गिरफ्तार आरोपियों में मो. शाहनवाज आलम और मो. आफताब आलम उर्फ लालू शामिल हैं. दोनों दिलावरपुर के रहने वाले हैं, इन आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम के अलावा अंगेश का आधार कार्ड भी बरामद किया है.

conspiracy to withdraw money from account of construction company through check clone in ranchi
क्लोन चेक से खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े गए आरोपी
ऐसे करते थे खेलथानेदार सपन महता ने बताया कि पकड़े गए अपराधी एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह बड़े व्यवसायियों और ठेकेदारों के खाते से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाता है. इसके बाद उनके आधार कार्ड पर अपने सदस्यों का फोटो लगाकर उसी नंबर का सिम लेता है. इसके बाद क्लोन चेक के माध्यम से बैंक से राशि की निकासी करता है.
conspiracy to withdraw money from account of construction company through check clone in ranchi
क्लोन चेक से खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े गए आरोपी

थानेदार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी अंगेश के मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने का प्रयास कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद अंगेश ने 20 अक्तूबर को बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. छानबीन में दोनों आरोपियों की लोकेशन मुंगेर मिलने के बाद वहां से पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया.

रांची: रांची पुलिस ने चेक क्लोन के जरिये एक बड़े कंट्रक्शन कंपनी के खाते से रुपये निकालने करने की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि क्लोन चेक के माध्यम एक बड़ी रकम की निकासी की योजना थी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आरोप, केन्द्र से मिले पैसे खर्च नहीं कर रही राज्य सरकार

क्या है पूरा मामला

बरियातू पुलिस ने क्लोन चेक के माध्यम से बैंक खाते से रुपये उड़ाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रांची के ठेकेदार आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के लेखापाल अंगेश कुमार के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चस्पा कर सिम लेने के लिए जमालपुर स्थित एक मोबाइल दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया, गिरफ्तार आरोपियों में मो. शाहनवाज आलम और मो. आफताब आलम उर्फ लालू शामिल हैं. दोनों दिलावरपुर के रहने वाले हैं, इन आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम के अलावा अंगेश का आधार कार्ड भी बरामद किया है.

conspiracy to withdraw money from account of construction company through check clone in ranchi
क्लोन चेक से खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े गए आरोपी
ऐसे करते थे खेलथानेदार सपन महता ने बताया कि पकड़े गए अपराधी एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह बड़े व्यवसायियों और ठेकेदारों के खाते से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाता है. इसके बाद उनके आधार कार्ड पर अपने सदस्यों का फोटो लगाकर उसी नंबर का सिम लेता है. इसके बाद क्लोन चेक के माध्यम से बैंक से राशि की निकासी करता है.
conspiracy to withdraw money from account of construction company through check clone in ranchi
क्लोन चेक से खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े गए आरोपी

थानेदार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी अंगेश के मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने का प्रयास कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद अंगेश ने 20 अक्तूबर को बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. छानबीन में दोनों आरोपियों की लोकेशन मुंगेर मिलने के बाद वहां से पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.