रांची: पूरा देश मेहनती वैज्ञानिकों, केमिस्ट और शोधकर्ताओं की योग्यता, दृढ़ निश्चय और अथक परिश्रम को सलाम करता है, जिन्होंने लगातार कठोर परिश्रम कर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हिंदुस्तान में टीके का अविष्कार किया. पूरा देश उनका ऋणी है और भारत के इन वैज्ञानिकों पर गर्व है, लेकिन कांग्रेस का मानना है कि इस मामले पर भी बीजेपी राजनीति कर रही है, जो निंदनीय है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भारत ने यह आत्मनिर्भरता 4-6 सालों में अर्जित नहीं की है, यह आजादी के बाद 73 साल की मेहनत का नतीजा है, कि आज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में गर्भवती माताओं-बच्चों सहित 40 करोड़ मुफ्त टीके हर साल देश के नागरिकों को लगाए जाते हैं, बीजेपी वैज्ञानिकों के शोध के परिणाम का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है, जो काफी निंदनीय है.
इसे भी पढे़ं: बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्तापक्ष की उग्रवादियों से है साठगांठ
राजीव रंजन ने कहा कि आजादी के बाद भारत के आधुनिक इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार ने वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा दिया और व्यापक तौर पर फैले आजादी के बाद देश में अंधविश्वास को खत्म करने के लिए एक देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरु किया, ताकि गंभीर बीमारियों से लड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकारों और वैज्ञानिकों की दशकों की मेहनत की वजह से आज भारत दुनिया की आधी से अधिक वैक्सीन बनाती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इन उपलब्धियों का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया.