ETV Bharat / state

दलबदल मामले पर राजनीति तेज, कांग्रेस ने बीजेपी की याचिका पर दी ये प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने बंधु तिर्की और प्रदीप यादव की सदस्यता रद्द करने की याचिका को लेकर बीजेपी पर हमला किया है. कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि बीजेपी इस मामले में खुद को घिरती देख विधानसभा न्यायाधिकरण में याचिका दायर की है.

congress targeted bjp in ranchi
कांग्रेस प्रवक्ता
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 6:38 AM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त करने के लिए याचिका दायर की है. इसको लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी ने दलबदल कानून का उल्लंघन किया है. इसलिए अपने आपको घिरती देख भाजपा याचिका दायर कर रही है.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने गुरुवार को कहा कि हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के पास जाएं. ऐसे में खुद को आरोपों से घिरता देख विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ याचिका दायर की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष में भाजपा शासनकाल में साढ़े 4 साल तक दलबदल कानून के तहत फैसला सुरक्षित रखा गया और फैसला नहीं सुनाया गया. हमें पूरी उम्मीद है कि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष समय पर इसका फैसला जरूर सुनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, जेपीएससी परीक्षा की उम्र सीमा में 5 साल छूट देने की मांग


उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ याचिका दायर करने पर कुछ नहीं मिलने वाला है, क्योंकि जनता सब कुछ देख रही है. उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बाबूलाल मरांडी जो 21वीं शताब्दी के सबसे बड़े नियम, कानून और आदर्शवादी नेता माने जाते हैं. क्यों नहीं चुनाव में उतरकर विधायक दल के नेता बनते हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ लेना चाहिए, बाबूलाल ने जनादेश का व्यापार किया है, उन्हें भाजपा के लोग भी नेता स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त करने के लिए याचिका दायर की है. इसको लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी ने दलबदल कानून का उल्लंघन किया है. इसलिए अपने आपको घिरती देख भाजपा याचिका दायर कर रही है.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने गुरुवार को कहा कि हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के पास जाएं. ऐसे में खुद को आरोपों से घिरता देख विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ याचिका दायर की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष में भाजपा शासनकाल में साढ़े 4 साल तक दलबदल कानून के तहत फैसला सुरक्षित रखा गया और फैसला नहीं सुनाया गया. हमें पूरी उम्मीद है कि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष समय पर इसका फैसला जरूर सुनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, जेपीएससी परीक्षा की उम्र सीमा में 5 साल छूट देने की मांग


उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ याचिका दायर करने पर कुछ नहीं मिलने वाला है, क्योंकि जनता सब कुछ देख रही है. उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बाबूलाल मरांडी जो 21वीं शताब्दी के सबसे बड़े नियम, कानून और आदर्शवादी नेता माने जाते हैं. क्यों नहीं चुनाव में उतरकर विधायक दल के नेता बनते हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ लेना चाहिए, बाबूलाल ने जनादेश का व्यापार किया है, उन्हें भाजपा के लोग भी नेता स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.

Last Updated : Jan 22, 2021, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.