ETV Bharat / state

रांची में सेवा दल समागम सम्मेलन में बोले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड में कांग्रेस के फ्रंटियर संगठनों को बनाया जाएगा मजबूत - ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

कांग्रेस का सेवादल फ्रंटियर झारखंड में कांग्रेस की मुख्य ताकत है. यह बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सेवादल समागम सम्मेलन में कही. उन्होंने कांग्रेस सेवादल में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और सेवा दल और मजबूत बनाने पर जोर दिया.Congress Seva Dal Samagam conference.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-October-2023/jh-ran-05-congresssewadal-7210345_06102023203249_0610f_1696604569_657.jpg
Congress Seva Dal Samagam Conference
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 10:44 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की फ्रंटियर संगठन सेवादल को राज्य में और सशक्त बनाया जाएगा. इसके लिए सेवा दल से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक बनने वाली अलग-अलग कमेटियों में भी जगह दी जाएगी. झारखंड कांग्रेस की मुख्य फ्रंटियर संगठनों में से एक सेवा दल की शुक्रवार को पुरानी विधानसभा सभागार में सेवादल समागम सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस का सेवा दल अपनी स्थापना के सौ साल पूरा कर लेगा. यह कांग्रेस का सबसे पुराना फ्रंटियर संगठन है.

ये भी पढ़ें-Video: बिहार में हुई जातीय जनगणना बना देश की सियासत का बड़ा मुद्दा, झारखंड में भी caste Census की तैयारी

कांग्रेस सेवादल की ताकत से राहुल गांधी वाकिफः अविनाश पांडे ने कहा कि सेवादल के सदस्य , कांग्रेस के वैसे सिपाही हैं, जिन्होंने हमेशा कांग्रेस के द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी का बहुत लगन से निर्वहन किया है. अपने संबोधन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सेवादल के सहयोग से ही कांग्रेस ने बुलंदियों की शिखर को छुआ है. उन्होंने कहा कि एक समय सीमा तय कर सेवा दल को मजबूत बनाया जाए,यह तभी संभव है जब कांग्रेस सेवादल की एक मजबूत कमेटी बने. अविनाश पांडेय ने आगे कहा कि सेवा दल की ताकत से राहुल गांधी परिचित हैं.आज जब वह देश में फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं तो ऐसे में उन्हें सेवा दल से सहयोग की अपेक्षा है.

मंत्री सबसे पहले उठाएं सेवा दल के कार्यकर्ताओं का फोन:कांग्रेस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सेवा दल से हम अनुशासन सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार में अभी चार मंत्री हैं. जिनमें दो "सेवादल समागम" में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मेरी अपने मंत्रियों से आग्रह है कि वह सेवा दल के कार्यकर्ताओं का फोन प्राथमिकता से उठाएं और उनकी बात सुनें.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड से दो लोगों को शामिल होने का अवसर मिला और हमें गर्व की बात यह है कि वो दोनों कार्यकर्ता हमारे सेवादल के थे. कांग्रेस सेवा दल ही झारखंड में असली ताकत हैं.

कांग्रेस के हर कार्यक्रम की सफलता में सेवादल की अहम भूमिकाः वहीं इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ताओं के लिए हमारे दरवाजे 24 घंटों खुले हैं. सेवादल को सेवा और समर्पण का प्रतीक बताते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यक्रम की सफलता में सेवादल की अहम भूमिका होती है. झारखंड कांग्रेस सेवा दल के समागम सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष नेली नाथन सहित कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यककर्ताओं ने भाग लिया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए इसके फ्रंटियर संगठनों को धारदार बनाने पर जोर दिया.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की फ्रंटियर संगठन सेवादल को राज्य में और सशक्त बनाया जाएगा. इसके लिए सेवा दल से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक बनने वाली अलग-अलग कमेटियों में भी जगह दी जाएगी. झारखंड कांग्रेस की मुख्य फ्रंटियर संगठनों में से एक सेवा दल की शुक्रवार को पुरानी विधानसभा सभागार में सेवादल समागम सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस का सेवा दल अपनी स्थापना के सौ साल पूरा कर लेगा. यह कांग्रेस का सबसे पुराना फ्रंटियर संगठन है.

ये भी पढ़ें-Video: बिहार में हुई जातीय जनगणना बना देश की सियासत का बड़ा मुद्दा, झारखंड में भी caste Census की तैयारी

कांग्रेस सेवादल की ताकत से राहुल गांधी वाकिफः अविनाश पांडे ने कहा कि सेवादल के सदस्य , कांग्रेस के वैसे सिपाही हैं, जिन्होंने हमेशा कांग्रेस के द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी का बहुत लगन से निर्वहन किया है. अपने संबोधन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सेवादल के सहयोग से ही कांग्रेस ने बुलंदियों की शिखर को छुआ है. उन्होंने कहा कि एक समय सीमा तय कर सेवा दल को मजबूत बनाया जाए,यह तभी संभव है जब कांग्रेस सेवादल की एक मजबूत कमेटी बने. अविनाश पांडेय ने आगे कहा कि सेवा दल की ताकत से राहुल गांधी परिचित हैं.आज जब वह देश में फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं तो ऐसे में उन्हें सेवा दल से सहयोग की अपेक्षा है.

मंत्री सबसे पहले उठाएं सेवा दल के कार्यकर्ताओं का फोन:कांग्रेस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सेवा दल से हम अनुशासन सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार में अभी चार मंत्री हैं. जिनमें दो "सेवादल समागम" में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मेरी अपने मंत्रियों से आग्रह है कि वह सेवा दल के कार्यकर्ताओं का फोन प्राथमिकता से उठाएं और उनकी बात सुनें.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड से दो लोगों को शामिल होने का अवसर मिला और हमें गर्व की बात यह है कि वो दोनों कार्यकर्ता हमारे सेवादल के थे. कांग्रेस सेवा दल ही झारखंड में असली ताकत हैं.

कांग्रेस के हर कार्यक्रम की सफलता में सेवादल की अहम भूमिकाः वहीं इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ताओं के लिए हमारे दरवाजे 24 घंटों खुले हैं. सेवादल को सेवा और समर्पण का प्रतीक बताते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यक्रम की सफलता में सेवादल की अहम भूमिका होती है. झारखंड कांग्रेस सेवा दल के समागम सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष नेली नाथन सहित कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यककर्ताओं ने भाग लिया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए इसके फ्रंटियर संगठनों को धारदार बनाने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.