रांचीः देश मे बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने राजधानी रांची के राजेंद्र चौक पर गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि दी और खाद्य सामग्रियों पर पुष्प अर्पित पर अनोखा प्रदर्शन किया. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने प्रदर्शन किया और कांग्रेस ने पुराने दिन वापस करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Market Price: महंगाई की मार से लोग परेशान, जानें झारखंड में फल, सब्जी समेत खाद्यान्नों के लेटेस्ट दाम
प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की बात कर रहे थे और अब सिलेंडर के दाम इतने अधिक हो गए हैं कि लोगों ने सिलेंडर छोड़ना शुरू कर दिया. आलोक दुबे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ विदेश की यात्रा कर रहे हैं और ड्रेस बदल कर फोटो खिंचवाने के काम में लगे हैं. उन्हें देश की जनता की बिल्कुल चिता नहीं है. ऐसे प्रधानमंत्री को देश की गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है.