ETV Bharat / state

20 फरवरी को राज्य स्तरीय किसान रैली को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस, आरपीएन सिंह भी होंगे शामिल

कृषि कानून के खिलाफ 20 फरवरी को राज्य स्तरीय किसान रैली को सफल बनाने में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जुटी हुई है. जिसमें आरपीएन सिंह भी शामिल होंगे.

congress party preparation for kisan rally on february 20 in ranchi
राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 2:07 PM IST

रांची: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस की ओर से लगातार राज्य भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत आगामी 20 फरवरी को राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी शिरकत करेंगे. इस रैली को सफल बनाने की तैयारी में पार्टी जुट गई है.

देखें पूरी खबर
राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजनकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि किसानों के समर्थन में चल रहे आंदोलन के तीसरे चरण में आगामी 20 फरवरी को हजारीबाग में राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह समेत राज्य सरकार में शामिल मंत्री, सांसद और सभी विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता शामिल होकर कृषि कानून वापस करने को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

इसे भी पढ़ें-बैखौफ अपराधीः सर्राफा व्यवसायी पर फायरिंग, गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती


कांग्रेस पार्टी चलाती रहेगी आंदोलन
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में 76 दिन से किसान आंदोलन रत है और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं. आजाद भारत में पहली बार ऐसा देखा गया है कि सड़कों पर कटीले तार और कील बिछाए जा रहे हैं. बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से किसानों को वंचित किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के इस आंदोलन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को हजारीबाग से पार्टी आवाज उठाएगीस जो दिल्ली तक गूंजेगी. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं होते हैं. तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन चलाती रहेगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की रैली को सफल बनाने के लिए समिति भी बनाई गई है। जो लगातार काम कर रही है.

रांची: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस की ओर से लगातार राज्य भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत आगामी 20 फरवरी को राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी शिरकत करेंगे. इस रैली को सफल बनाने की तैयारी में पार्टी जुट गई है.

देखें पूरी खबर
राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजनकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि किसानों के समर्थन में चल रहे आंदोलन के तीसरे चरण में आगामी 20 फरवरी को हजारीबाग में राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह समेत राज्य सरकार में शामिल मंत्री, सांसद और सभी विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता शामिल होकर कृषि कानून वापस करने को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

इसे भी पढ़ें-बैखौफ अपराधीः सर्राफा व्यवसायी पर फायरिंग, गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती


कांग्रेस पार्टी चलाती रहेगी आंदोलन
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में 76 दिन से किसान आंदोलन रत है और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं. आजाद भारत में पहली बार ऐसा देखा गया है कि सड़कों पर कटीले तार और कील बिछाए जा रहे हैं. बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से किसानों को वंचित किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के इस आंदोलन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को हजारीबाग से पार्टी आवाज उठाएगीस जो दिल्ली तक गूंजेगी. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं होते हैं. तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन चलाती रहेगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की रैली को सफल बनाने के लिए समिति भी बनाई गई है। जो लगातार काम कर रही है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.