ETV Bharat / state

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर झारखंड विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने दिया बयान, बताया विभाजनकारी और देश तोड़ने वाला - Jharkhand news

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में यूसीसी लागू करना चाहती है. कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. इस मामले में झारखंड विधानसभा के बाहर कांग्रेस नेताओं ने इस कानून को देश तोड़ने वाला बताया.

Uniform Civil Code
Congress on Uniform Civil Code
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 4:48 PM IST

कांग्रेस नेताओं के बयान

रांची: केंद्र की सरकार देश में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू करना चाहती है. इसके लिए केंद्रीय विधि आयोग ने देशवासियों की राय भी मांगी है. वहीं कई विपक्षी पार्टियां इसका विरोध भी कर रही हैं. इस बीच झारखंड के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि क्यों UCC का विरोध किया जा रहा है. विधायक इरफान अंसारी ने देश में UCC लागू करने के हो रहे प्रयास को देश को तोड़ने और विभाजन करने की भाजपा की साजिश करार दिया. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र की सरकार देश के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़ें: UCC पर मंतव्य देने की अवधि बढ़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कानून मंत्री और विधि आयोग को लिखा पत्र

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में जाने से पहले कहा कि केंद्र की सरकार UCC के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि भारत में UCC लागू नहीं होने की अपनी वजह है. यह देश किसी एक समुदाय का नहीं है. अलग-अलग समुदाय के लोगों का अलग-अलग रहन सहन और धार्मिक विचारधारा हैं. ऐसे में कोई भी वर्ग यूसीसी को स्वीकार नहीं करेगा.

देश में क्या सभी ऋतु, नदियों को एक कर सकती है भाजपा- बन्ना गुप्ता: यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू करने के प्रयासों का करते हुए डॉ इरफान अंसारी के सुर में सुर मिलाते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि UCC को लेकर हमारा विरोध इसलिए है क्योंकि यह देश विविधताओं का देश है. यहां कई तरह की नदियां हैं, कई तरह की ऋतुएं हैं, अलग-अलग धर्म समुदाय के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं. बन्ना गुप्ता ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या भाजपा देश की सभी ऋतुओं को एक करना चाहती है. क्या यह संभव है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र की सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बेवजह का मुद्दा पैदा कर रही है. भाजपा की इच्छा एकाधिकार स्थापित करने की है.

कांग्रेस नेताओं के बयान

रांची: केंद्र की सरकार देश में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू करना चाहती है. इसके लिए केंद्रीय विधि आयोग ने देशवासियों की राय भी मांगी है. वहीं कई विपक्षी पार्टियां इसका विरोध भी कर रही हैं. इस बीच झारखंड के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि क्यों UCC का विरोध किया जा रहा है. विधायक इरफान अंसारी ने देश में UCC लागू करने के हो रहे प्रयास को देश को तोड़ने और विभाजन करने की भाजपा की साजिश करार दिया. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र की सरकार देश के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़ें: UCC पर मंतव्य देने की अवधि बढ़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कानून मंत्री और विधि आयोग को लिखा पत्र

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में जाने से पहले कहा कि केंद्र की सरकार UCC के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि भारत में UCC लागू नहीं होने की अपनी वजह है. यह देश किसी एक समुदाय का नहीं है. अलग-अलग समुदाय के लोगों का अलग-अलग रहन सहन और धार्मिक विचारधारा हैं. ऐसे में कोई भी वर्ग यूसीसी को स्वीकार नहीं करेगा.

देश में क्या सभी ऋतु, नदियों को एक कर सकती है भाजपा- बन्ना गुप्ता: यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू करने के प्रयासों का करते हुए डॉ इरफान अंसारी के सुर में सुर मिलाते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि UCC को लेकर हमारा विरोध इसलिए है क्योंकि यह देश विविधताओं का देश है. यहां कई तरह की नदियां हैं, कई तरह की ऋतुएं हैं, अलग-अलग धर्म समुदाय के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं. बन्ना गुप्ता ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या भाजपा देश की सभी ऋतुओं को एक करना चाहती है. क्या यह संभव है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र की सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बेवजह का मुद्दा पैदा कर रही है. भाजपा की इच्छा एकाधिकार स्थापित करने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.