रांचीः झारखंड में एक बार फिर से आरक्षण का मुद्दा सरगर्म है. झारखंड विधान सभा बजट सत्र के अंतिम दिन मंगलवार 23 मार्च को सत्तारूढ़ दल की विधायक अंबा प्रसाद ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. विधायक ने सरकार से आबादी के अनुसार आरक्षण की मांग की. आरक्षण के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन पर बैठीं कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का कांग्रेस विधायक बिक्सल कोंनगाडी, विपक्ष के विधायक समरी लाल और अमित मंडल ने भी समर्थन किया.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में पिछड़ों को आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने झारखंड के 27 % की आबादी वाली पिछड़ी जाति को झारखंड में तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर 27 % आरक्षण की अनुशंसा राज्य सरकार से की है. उन्होंने कहा की आयोग की अनुशंसा को राज्य सरकार को तुरंत लागू करना चाहिए, राज्य सरकार कम से कम 27 % आरक्षण पिछड़ों को दे. बीजेपी विधायक समरी लाल ने भी इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद पिछड़ों के आरक्षण की मांग को लेकर सदन के बाहर बैठी हैं, मैं इसका समर्थन कर रहा हूं. झारखंड में पिछड़ों को 27% के आरक्षण मिलना चाहिए. यह मांग लंबे समय से उठ रही है. उन्होंने कहा कि अंबा प्रसाद यदि इस मुद्दे को सदन में उठाएंगी तो मैं इसका सदन के अंदर भी समर्थन करूंगा. जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण संविधान में दिया गया अधिकार है.