ETV Bharat / state

कोरोना काल में अहम योगदान देने वालों को कांग्रेस ने किया सम्मानित, कहा- समाज सेवा है पार्टी का लक्ष्य - कोरोना काल में अहम योगदान देने वालों को कांग्रेस ने सम्मानित किया

रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से कई लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में समाज के लोगों के हित के लिए बढ़-चढ़कर काम किया.

Congress honored people who gave contributions during Corona period
कोरोना काल में अहम योगदान देने वालों को कांग्रेस ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:42 PM IST

रांची: राजधानी के अपर बाजार में महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को वैसे लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में समाज के लोगों के हित के लिए बढ़-चढ़कर काम किया और विपत्ति की घड़ी में सब की सहायता की. इस सम्मान समारोह में विभिन्न वर्गों के महिला-पुरुष को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह मौजूद रही.

संजय पांडे का बयान

ये भी पढ़ें-'आदिवासी हिंदू नहीं है' के बयान पर बाबूलाल ने ली चुटकी, कहा- मुख्यमंत्री को देश के बारे में नहीं है जानकारी

कोरोना काल में योगदान देने वाले लोग हुए सम्मानित
रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए कहीं ना कहीं काम करती हैं, लेकिन सामाजिक दायित्व भी अहम है. जिस तरह से कोरोना काल में सभी वर्गों ने जरूरतमंदों की सेवा की और अपना योगदान जीवन को बचाने के लिए किया. इसमें किसी का अपना स्वार्थ नहीं था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी ने अपने दायित्व का निर्वहन किया. ऐसे में उनलोगों को प्रोत्साहित करना अहम है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण काल में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. रांची महानगर कांग्रेस का यह छोटा सा प्रयास है, ताकि लोग प्रोत्साहित हो सके और विपत्ति की घड़ी में हमेशा बढ़-चढ़कर सामने आए.

समाज सेवा है पार्टी का दायित्व
संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि राजनीति सेवा का लक्ष्य होना चाहिए, सत्ता की भूख नहीं होनी चाहिए. उसी उद्देश्य से रांची महानगर कांग्रेस कमेटी राजनीतिक समाज के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति जो दायित्व है, उसे निभाने के लिए कांग्रेस पार्टी काम करती है. समाज के लिए पार्टी की ओर से जो भी दायित्व होगा, उसे पूरा किया जाएगा.

रांची: राजधानी के अपर बाजार में महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को वैसे लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में समाज के लोगों के हित के लिए बढ़-चढ़कर काम किया और विपत्ति की घड़ी में सब की सहायता की. इस सम्मान समारोह में विभिन्न वर्गों के महिला-पुरुष को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह मौजूद रही.

संजय पांडे का बयान

ये भी पढ़ें-'आदिवासी हिंदू नहीं है' के बयान पर बाबूलाल ने ली चुटकी, कहा- मुख्यमंत्री को देश के बारे में नहीं है जानकारी

कोरोना काल में योगदान देने वाले लोग हुए सम्मानित
रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए कहीं ना कहीं काम करती हैं, लेकिन सामाजिक दायित्व भी अहम है. जिस तरह से कोरोना काल में सभी वर्गों ने जरूरतमंदों की सेवा की और अपना योगदान जीवन को बचाने के लिए किया. इसमें किसी का अपना स्वार्थ नहीं था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी ने अपने दायित्व का निर्वहन किया. ऐसे में उनलोगों को प्रोत्साहित करना अहम है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण काल में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. रांची महानगर कांग्रेस का यह छोटा सा प्रयास है, ताकि लोग प्रोत्साहित हो सके और विपत्ति की घड़ी में हमेशा बढ़-चढ़कर सामने आए.

समाज सेवा है पार्टी का दायित्व
संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि राजनीति सेवा का लक्ष्य होना चाहिए, सत्ता की भूख नहीं होनी चाहिए. उसी उद्देश्य से रांची महानगर कांग्रेस कमेटी राजनीतिक समाज के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति जो दायित्व है, उसे निभाने के लिए कांग्रेस पार्टी काम करती है. समाज के लिए पार्टी की ओर से जो भी दायित्व होगा, उसे पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.