ETV Bharat / state

Jharkhand News: 11 मई से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जिला प्रवास कार्यक्रम, कहा- 2024 की लड़ाई निर्णायक - झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर

कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर झारखंड में भी कमर कसते हुए नजर आ रही है. इसी को लेकर 11 मई से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राज्य के प्रत्येक जिलों में जिला प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Jharkhand Congress Politics
जिला प्रवास कार्यक्रम को लेकर बैठक में शामिल प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:12 AM IST

रांची: कांग्रेस ने लोकसभा 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. पार्टी झारखंड में लगातार संगठन को सशक्त करने को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. उदेश्य साफ है पार्टी को टॉप से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करना. इसी आलोक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन के लोगों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की. कांग्रेस इस बार 11 मई से जिला प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. आइए जानते है इसमें क्या कुछ पार्टी करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'घर-घर जाकर लोगों को यह बतायेंगे कि कैसे अडाणी-मोदी की यारी देश पर पड़ रही भारी' जय भारत सत्याग्रह के समापन पर कांग्रेस का हमला

जिला प्रवास में क्या है खास: पार्टी इसके माध्यम में राज्य के प्रत्येक जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर 11 मई से राज्य के प्रत्येक जिले में बारी-बारी से प्रवास कर वहां की वस्तु स्थिति से वाकिफ होंगे. उनका ध्यान मुख्यत: उन जिलों में ज्यादा होगा जहां की स्थिति अच्छी नहीं है. इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को भी आगाह कर दिया गया है. साथ ही अब तक गठित जिला एवं प्रखंड समितियों के साथ-साथ मंडल समितियों का पूर्ण गठन 8 मई तक हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दे दिया गया है.

राजेश ठाकुर ने क्या कहा: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला अध्यक्षों को सभी जिलों में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के मार्गदर्शन में सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है. हम सभी कांग्रेसजनों को वर्ष 2024 के महासंग्राम के लिए तैयार रहना है. कहा कि बूथ स्तर तक अभी से ही पार्टी को सशक्त बनाना है. कहा कि पंचायत वार्ड, मंडल, प्रखंड एवं जिला पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अलग से बैठक होगी.

कर लें पूरे प्रखंड का दौरा: प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कार्यक्रम की शुरुआत से पहले जिला अध्यक्ष पूरे प्रखंड का दौरा कर लें. कहा कि वो खुद आगामी 11 मई से जिला प्रवास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसकी शुरुआत पूर्वी सिंहभूम जिले से होगी. कहा कि इसके बाद कारवां धीरे-धीरे राज्य के प्रत्येक जिलों तक पहुंचेगा.

2024 की लड़ाई निर्णायक: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2024 की लड़ाई निर्णायक लड़ाई है. इसलिए हमें अभी से पूरी मुस्तैदी के साथ पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ वैचारिक स्तर पर भी कांग्रेस के विचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ले जाना है. साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने की बात कही.

बंधु तिर्की ने क्या कहा: कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आगामी 12 मई से वो अपने प्रभार क्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगे और पंचायत, वार्ड, मंडल एवं जिला के नव गठित समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समितियों का सत्यापन भी करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि वर्चुअल बैठक में विशेष रूप से संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक संगठन के पुनर्गठन की समीक्षा की गयी. सभी जिला अध्यक्षों से प्रदेश भर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. संबंद्ध जिला अंतर्गत पार्टी की भूसंपदा, पार्टी कार्यालय एवं अन्य परिसंपत्ति एवं उनके रख रखाव की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष ने ली.

इन्होंने मीटिंग में लिया भाग: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में सभी जिलों के कांग्रेस जिला प्रभारी, प्रदेश महासचिवों, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारी अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो प्रदेश, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक गजेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके अलावा प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, अजयनाथ शाहदेव, रविंद्र वर्मा, चन्द्रशेखर शुक्ला, विनोद कुशवाहा, जवाहरलाल महथा, मदन महतो, कुमार गौरव सहित सभी जिला अध्यक्ष शामिल थे.

रांची: कांग्रेस ने लोकसभा 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. पार्टी झारखंड में लगातार संगठन को सशक्त करने को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. उदेश्य साफ है पार्टी को टॉप से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करना. इसी आलोक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन के लोगों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की. कांग्रेस इस बार 11 मई से जिला प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. आइए जानते है इसमें क्या कुछ पार्टी करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'घर-घर जाकर लोगों को यह बतायेंगे कि कैसे अडाणी-मोदी की यारी देश पर पड़ रही भारी' जय भारत सत्याग्रह के समापन पर कांग्रेस का हमला

जिला प्रवास में क्या है खास: पार्टी इसके माध्यम में राज्य के प्रत्येक जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर 11 मई से राज्य के प्रत्येक जिले में बारी-बारी से प्रवास कर वहां की वस्तु स्थिति से वाकिफ होंगे. उनका ध्यान मुख्यत: उन जिलों में ज्यादा होगा जहां की स्थिति अच्छी नहीं है. इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को भी आगाह कर दिया गया है. साथ ही अब तक गठित जिला एवं प्रखंड समितियों के साथ-साथ मंडल समितियों का पूर्ण गठन 8 मई तक हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दे दिया गया है.

राजेश ठाकुर ने क्या कहा: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला अध्यक्षों को सभी जिलों में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के मार्गदर्शन में सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है. हम सभी कांग्रेसजनों को वर्ष 2024 के महासंग्राम के लिए तैयार रहना है. कहा कि बूथ स्तर तक अभी से ही पार्टी को सशक्त बनाना है. कहा कि पंचायत वार्ड, मंडल, प्रखंड एवं जिला पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अलग से बैठक होगी.

कर लें पूरे प्रखंड का दौरा: प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कार्यक्रम की शुरुआत से पहले जिला अध्यक्ष पूरे प्रखंड का दौरा कर लें. कहा कि वो खुद आगामी 11 मई से जिला प्रवास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसकी शुरुआत पूर्वी सिंहभूम जिले से होगी. कहा कि इसके बाद कारवां धीरे-धीरे राज्य के प्रत्येक जिलों तक पहुंचेगा.

2024 की लड़ाई निर्णायक: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2024 की लड़ाई निर्णायक लड़ाई है. इसलिए हमें अभी से पूरी मुस्तैदी के साथ पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ वैचारिक स्तर पर भी कांग्रेस के विचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ले जाना है. साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने की बात कही.

बंधु तिर्की ने क्या कहा: कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आगामी 12 मई से वो अपने प्रभार क्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगे और पंचायत, वार्ड, मंडल एवं जिला के नव गठित समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समितियों का सत्यापन भी करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि वर्चुअल बैठक में विशेष रूप से संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक संगठन के पुनर्गठन की समीक्षा की गयी. सभी जिला अध्यक्षों से प्रदेश भर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. संबंद्ध जिला अंतर्गत पार्टी की भूसंपदा, पार्टी कार्यालय एवं अन्य परिसंपत्ति एवं उनके रख रखाव की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष ने ली.

इन्होंने मीटिंग में लिया भाग: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में सभी जिलों के कांग्रेस जिला प्रभारी, प्रदेश महासचिवों, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारी अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो प्रदेश, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक गजेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके अलावा प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, अजयनाथ शाहदेव, रविंद्र वर्मा, चन्द्रशेखर शुक्ला, विनोद कुशवाहा, जवाहरलाल महथा, मदन महतो, कुमार गौरव सहित सभी जिला अध्यक्ष शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.