ETV Bharat / state

भाजपा की वजह से झारखंड के मजदूर पलायन करने को हैं मजबूरः कांग्रेस - उत्तराखंड के टनल

Migration of workers in Jharkhand झारखंड के मजदूरों की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार है, यह कहना है कांग्रेस का. उनका कहना है कि भाजपा सरकार के सौतेले व्यवहार की वजह से राज्य के मजदूरों का पलायन करना पड़ रहा है.

Congress blames BJP for migration of workers in Jharkhand
Congress blames BJP for migration of workers in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 10:43 AM IST

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

रांची: उत्तराखंड से रेस्क्यू किए गए राज्य के 15 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो गयी है. हवाई जहाज से उत्तरकाशी से रांची आने पर राजनीतिक दलों में जहां क्रेडिट लेने की होड़ लगी रही, वहीं सरकार की इन मजदूरों के बेहतर जीवन के लिए 1.11 करोड़ की योजनाओं से जोड़ने की घोषणा के बाद, अब इस पर भी राजनीति शुरू हो गयी है.

सरकार की घोषणा पर भाजपा जहां तंज कस रही है, वहीं कांग्रेस ने राज्य के मजदूरों की बदहाली के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को दोषी करार दिया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बिना सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किए मजदूरों को टनल बनाने के काम में क्यों और कैसे लगाया गया, इसका जवाब उत्तराखंड और केंद्र के भाजपा नेताओं को देना चाहिए.

कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने की सबसे बड़ी योजना मनरेगा ही है, लेकिन केंद्र सरकार की वजह से मनरेगा के तहत रोजगार की योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में भाजपा के नेताओं को यह जवाब देना चाहिए कि मनरेगा की राशि राज्य को क्यों रोकी गयी.

राज्य की सरकार मजदूरों के लिए है चिंतितः उत्तराखंड के टनल से सुरक्षित लाये गए मजदूरों को 01 करोड़ 11 लाख की योजनाओं से जोड़े जाने की घोषणा को कांग्रेस ने स्वागतयोग्य बताया. कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह अभी तात्कालिक घोषणा है और आने वाले दिनों में न सिर्फ इन 15 परिवारों के लिए बल्कि अन्य जरूरतमंदों के लिए कई योजनाएं शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः घोषणा में का बा: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के घर वापसी के बाद सरकारी घोषणा पर सियासत शुरू

टनल से बाहर आए झारखंड के मजदूरों की हुई घर वापसी, सीएम हेमंत सोरेन ने भी की मुलाकात

रांची पहुंचने पर मजदूरों का हुआ भव्य स्वागत, सीएम आवास में मुख्यमंत्री ने मिठाई और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

रांची: उत्तराखंड से रेस्क्यू किए गए राज्य के 15 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो गयी है. हवाई जहाज से उत्तरकाशी से रांची आने पर राजनीतिक दलों में जहां क्रेडिट लेने की होड़ लगी रही, वहीं सरकार की इन मजदूरों के बेहतर जीवन के लिए 1.11 करोड़ की योजनाओं से जोड़ने की घोषणा के बाद, अब इस पर भी राजनीति शुरू हो गयी है.

सरकार की घोषणा पर भाजपा जहां तंज कस रही है, वहीं कांग्रेस ने राज्य के मजदूरों की बदहाली के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को दोषी करार दिया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बिना सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किए मजदूरों को टनल बनाने के काम में क्यों और कैसे लगाया गया, इसका जवाब उत्तराखंड और केंद्र के भाजपा नेताओं को देना चाहिए.

कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने की सबसे बड़ी योजना मनरेगा ही है, लेकिन केंद्र सरकार की वजह से मनरेगा के तहत रोजगार की योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में भाजपा के नेताओं को यह जवाब देना चाहिए कि मनरेगा की राशि राज्य को क्यों रोकी गयी.

राज्य की सरकार मजदूरों के लिए है चिंतितः उत्तराखंड के टनल से सुरक्षित लाये गए मजदूरों को 01 करोड़ 11 लाख की योजनाओं से जोड़े जाने की घोषणा को कांग्रेस ने स्वागतयोग्य बताया. कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह अभी तात्कालिक घोषणा है और आने वाले दिनों में न सिर्फ इन 15 परिवारों के लिए बल्कि अन्य जरूरतमंदों के लिए कई योजनाएं शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः घोषणा में का बा: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के घर वापसी के बाद सरकारी घोषणा पर सियासत शुरू

टनल से बाहर आए झारखंड के मजदूरों की हुई घर वापसी, सीएम हेमंत सोरेन ने भी की मुलाकात

रांची पहुंचने पर मजदूरों का हुआ भव्य स्वागत, सीएम आवास में मुख्यमंत्री ने मिठाई और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

Last Updated : Dec 3, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.