ETV Bharat / state

गोड्डा में रेल सेवा शुरू कराने में क्रेडिट लेने की होड़, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- निशिकांत दूबे कर रहे बचकानी हरकत

गोड्डा जिला भरतीय रेल से जुड़ गया. गोड्डा से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के रूप में दिल्ली के लिए रवाना होगी. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. गोड्डा में रेल सेवा शुरू कराने में क्रेडिट लेने की होड़ लगी हुई है.

competition-for-taking-credit-to-start-railway-service-in-godda
रेल सेवा की क्रेडिट लेने की होड़
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:07 PM IST

रांची: गोड्डा में रेल सेवा शुरू होने में बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का जबरन क्रेडिट लेने की कोशिश को झारखंड कांग्रेस ने बचकानी हरकत और संघीय ढांचे की भावना के विपरीत बताया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं झारखंड में रेल परियोजनाओं के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के प्रति आभार व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें: हमसफर ट्रेन का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़, सांसद और विधायक के बीच हुई नोकझोंक!



प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि गोड्डा-दिल्ली हमसफर रेल लाइन के लिए साल 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में राज्य सरकार और रेलवे के बीच एक एमओयू हुआ, जिसके कारण राज्य में रेल सेवा के विस्तार को लेकर झारखंड सरकार की ओर से भी आधी राशि देने का निर्णय लिया गया, लेकिन अब जब परियोजनाएं पूरी हो गई, तो हर बार की तरह बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे क्रेडिट लेने की होड़ में जुट गए. उन्होंने कहा कि निशिकांत दूबे की शुरू से ही इस तरह से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की आदत रही है, निशिकांत दूबे की वजह से ही गोड्डा-पीरपैंती रेल परियोजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई, वहीं गोड्डा-रांची रेल परियोजना को लेकर भी उनके ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से हमसफर एक्सप्रेस को लेकर इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश में थे कि क्षेत्र में आपसी वैमनस्यता उत्पन्न हो.


विकास में बाधा डालने की कोशिश ना करें निशिकांत दुबे: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि निशिकांत दूबे की इच्छा है, तो क्रेडिट भले ही अपने माथे पर ले लें, लेकिन झारखंड के विकास में बाधा डालने की कोशिश ना करें, उनकी इस तरह की कोशिश के कारण ही क्षेत्र में कई विकास योजनाओं में बाधा खड़ी हो जाती है, जिससे गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता परेशान है, डबल इंजन की सरकार होते हुए भी गोड्डा रेल सेवा परियोजना पूरी नहीं हो पाई, वहीं दूसरी तरफ यूपीए की सरकार रेल और सड़क सेवा के विस्तारीकरण को लेकर हमेशा कार्य करती रही है, तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे ने रेलवे विस्तारीकरण के लिए आज तक कोई प्रयास नहीं किया, बल्कि विकास के सबसे बड़े बाधक बनते रहे और गरीबों के जमीन की लूट करते रहे.

इसे भी पढे़ं: गोड्डा से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 'हमसफर एक्सप्रेस', गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ा

गोड्डा रेलवे के मानचित्र में जुड़ गया

वहीं प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि यह सभी को पता है कि राज्य सरकार के सहयोग से ही गोड्डा रेलवे के मानचित्र में जुड़ पाया है और यह काम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सहभागिता से ही सफल हो सका है, ऐसे में सिर्फ निशिकांत दूबे द्वारा क्रेडिट लेने की कोशिश अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रेलवे परियोजनाओं की झारखंड में विस्तारीकरण के लिए लगभग 3500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित करने का फैसला किया है, निशिकांत दुबे और बीजेपी ने हमेशा ही राज्य के विकास के मार्ग को अवरुद्ध करने का काम किया है, राज्य सरकार शीघ्र ही गोड्डा-दुमका-रांची रेलवे से जोड़ने का काम करेगी, ताकि गोड्डा के लोगों का भला हो सके.

हमसफर एक्सप्रेस रवानगी के लिए तैयार

गोड्डा जिला भी भरतीय रेल से जुड़ गया. गोड्डा से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के रूप में दिल्ली के लिए रवाना होगी. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. जिले के लिए गुरुवार ऐतिहासिक दिन है. हमसफर एक्सप्रेस रवानगी के लिए तैयार है. इसी के साथ गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ गया है. इसको लेकर पूरे जिले के लोग खुश है. हलांकि समारोह बड़ा होना था, लेकिन कोरोना के कारण सीमाएं निर्धारित है. गोड्डा मे रेल का उद्घाटन परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन करेंगे.

रांची: गोड्डा में रेल सेवा शुरू होने में बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का जबरन क्रेडिट लेने की कोशिश को झारखंड कांग्रेस ने बचकानी हरकत और संघीय ढांचे की भावना के विपरीत बताया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं झारखंड में रेल परियोजनाओं के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के प्रति आभार व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें: हमसफर ट्रेन का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़, सांसद और विधायक के बीच हुई नोकझोंक!



प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि गोड्डा-दिल्ली हमसफर रेल लाइन के लिए साल 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में राज्य सरकार और रेलवे के बीच एक एमओयू हुआ, जिसके कारण राज्य में रेल सेवा के विस्तार को लेकर झारखंड सरकार की ओर से भी आधी राशि देने का निर्णय लिया गया, लेकिन अब जब परियोजनाएं पूरी हो गई, तो हर बार की तरह बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे क्रेडिट लेने की होड़ में जुट गए. उन्होंने कहा कि निशिकांत दूबे की शुरू से ही इस तरह से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की आदत रही है, निशिकांत दूबे की वजह से ही गोड्डा-पीरपैंती रेल परियोजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई, वहीं गोड्डा-रांची रेल परियोजना को लेकर भी उनके ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से हमसफर एक्सप्रेस को लेकर इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश में थे कि क्षेत्र में आपसी वैमनस्यता उत्पन्न हो.


विकास में बाधा डालने की कोशिश ना करें निशिकांत दुबे: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि निशिकांत दूबे की इच्छा है, तो क्रेडिट भले ही अपने माथे पर ले लें, लेकिन झारखंड के विकास में बाधा डालने की कोशिश ना करें, उनकी इस तरह की कोशिश के कारण ही क्षेत्र में कई विकास योजनाओं में बाधा खड़ी हो जाती है, जिससे गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता परेशान है, डबल इंजन की सरकार होते हुए भी गोड्डा रेल सेवा परियोजना पूरी नहीं हो पाई, वहीं दूसरी तरफ यूपीए की सरकार रेल और सड़क सेवा के विस्तारीकरण को लेकर हमेशा कार्य करती रही है, तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे ने रेलवे विस्तारीकरण के लिए आज तक कोई प्रयास नहीं किया, बल्कि विकास के सबसे बड़े बाधक बनते रहे और गरीबों के जमीन की लूट करते रहे.

इसे भी पढे़ं: गोड्डा से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 'हमसफर एक्सप्रेस', गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ा

गोड्डा रेलवे के मानचित्र में जुड़ गया

वहीं प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि यह सभी को पता है कि राज्य सरकार के सहयोग से ही गोड्डा रेलवे के मानचित्र में जुड़ पाया है और यह काम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सहभागिता से ही सफल हो सका है, ऐसे में सिर्फ निशिकांत दूबे द्वारा क्रेडिट लेने की कोशिश अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रेलवे परियोजनाओं की झारखंड में विस्तारीकरण के लिए लगभग 3500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित करने का फैसला किया है, निशिकांत दुबे और बीजेपी ने हमेशा ही राज्य के विकास के मार्ग को अवरुद्ध करने का काम किया है, राज्य सरकार शीघ्र ही गोड्डा-दुमका-रांची रेलवे से जोड़ने का काम करेगी, ताकि गोड्डा के लोगों का भला हो सके.

हमसफर एक्सप्रेस रवानगी के लिए तैयार

गोड्डा जिला भी भरतीय रेल से जुड़ गया. गोड्डा से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के रूप में दिल्ली के लिए रवाना होगी. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. जिले के लिए गुरुवार ऐतिहासिक दिन है. हमसफर एक्सप्रेस रवानगी के लिए तैयार है. इसी के साथ गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ गया है. इसको लेकर पूरे जिले के लोग खुश है. हलांकि समारोह बड़ा होना था, लेकिन कोरोना के कारण सीमाएं निर्धारित है. गोड्डा मे रेल का उद्घाटन परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.