ETV Bharat / state

DSPMU में शुरू होगी कॉमर्स की पढ़ाई, यूजी और पीजी दोनों लेवल पर होंगे कोर्स - डीएसपीएमयू में कॉमर्स स्ट्रीम की पढ़ाई की होगी शुरुआत

रांची जिले के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति ने कॉमर्स स्ट्रीम की पढ़ाई शुरु करने के लिए पहल शुरू कर दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसी साल से कामर्स सेशन की शुरुआत होगी.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय
DSPMU
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:39 PM IST

रांची: जिले में रांची कॉलेज को यूनिवर्सिटी के रूप में परिवर्तित किए करीब 3 साल हो चुके हैं. अब इसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. यहां के स्टूडेंट की सबसे पुरानी मांग रही है कि यहां कॉमर्स स्ट्रीम की भी पढ़ाई शुरू कराई जाए. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एस एन मुंडा ने इसे लेकर पहल शुरू कर दी है.

इसी साल से शुरु होगा सेशन

डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा ने पहल करते हुए तमाम विभागाध्यक्षों से इस मामले को लेकर विशेष रूप से बातचीत की है. जिसके बाद यूनिवर्सिटी में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया गया है और इसी सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी. अभी तक यहां साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई होती थी, जिसमें कॉमर्स के अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई होती थी. लेकिन अभी तक कॉमर्स के लिए अलग से पढ़ाई की कोई व्यवस्था इस विश्वविद्यालय में नहीं थी. इस पहल के साथ ही बीकॉम और एमकॉम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. दोनों ही कोर्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार चलाए जाएंगे. यूजी कोर्स 3 साल का होगा, जबकि पीजी 2 साल में कंप्लीट होगा.

इन्फ्रास्ट्रक्चर भी किया जाएगा डेवेलोप

बुधवार को कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी अपने विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि अगर कोर्स शुरू करना है तो उसे संचालित करने के लिए हमारे पास कितने क्लास रूम है और कितने स्टूडेंट को हम लोग एक साथ पढ़ा पाएंगे. इस बारे में योजना बनाया जा रहा है, इसके साथ ही यूजी और पीजी लेवल पर फीस कितनी होगी. शिक्षक कहां से आएंगे. इस बारे में भी चर्चा हो रही है. इन सभी बातों को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा. जल्द से जल्द यूजी और पीजी कोर्स शुरू करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज

कॉमर्स के टीचर्स को भी क्लासेस मिलेगी

बता दें कि डीएसपीएमयू जब रांची कॉलेज था, तब 1980 से लेकर 1987 तक पीजी लेवल पर कॉमर्स की पढ़ाई होती थी. इसके बाद रांची यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट में भी पढ़ाई होने लगी. कैंपस भी एक ही था, इस वजह से कॉलेज में पढ़ाई बंद हो गए थे. तब कॉलेज के सारे टीचर रांची यूनिवर्सिटी के लिए पढ़ाने लगे थे, लेकिन यूनिवर्सिटी बनने के बाद पीजी विभाग रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आ गया और डीएसपीएमयू में कॉमर्स की पढ़ाई बंद हो गई, लेकिन एक बार फिर डीएसपीएमयू में पढ़ाई शुरु होने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा.

शुरू हो प्रारंभिक तैयारियां शुरू

यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा कि यहां कॉमर्स के टीचर्स को क्लासेस मिलेगी. शुरुआत में घंटी आधारित क्लासेस की होने की संभावना है. क्योंकि रेगुलर नियुक्ति में अभी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है.

रांची: जिले में रांची कॉलेज को यूनिवर्सिटी के रूप में परिवर्तित किए करीब 3 साल हो चुके हैं. अब इसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. यहां के स्टूडेंट की सबसे पुरानी मांग रही है कि यहां कॉमर्स स्ट्रीम की भी पढ़ाई शुरू कराई जाए. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एस एन मुंडा ने इसे लेकर पहल शुरू कर दी है.

इसी साल से शुरु होगा सेशन

डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा ने पहल करते हुए तमाम विभागाध्यक्षों से इस मामले को लेकर विशेष रूप से बातचीत की है. जिसके बाद यूनिवर्सिटी में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया गया है और इसी सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी. अभी तक यहां साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई होती थी, जिसमें कॉमर्स के अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई होती थी. लेकिन अभी तक कॉमर्स के लिए अलग से पढ़ाई की कोई व्यवस्था इस विश्वविद्यालय में नहीं थी. इस पहल के साथ ही बीकॉम और एमकॉम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. दोनों ही कोर्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार चलाए जाएंगे. यूजी कोर्स 3 साल का होगा, जबकि पीजी 2 साल में कंप्लीट होगा.

इन्फ्रास्ट्रक्चर भी किया जाएगा डेवेलोप

बुधवार को कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी अपने विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि अगर कोर्स शुरू करना है तो उसे संचालित करने के लिए हमारे पास कितने क्लास रूम है और कितने स्टूडेंट को हम लोग एक साथ पढ़ा पाएंगे. इस बारे में योजना बनाया जा रहा है, इसके साथ ही यूजी और पीजी लेवल पर फीस कितनी होगी. शिक्षक कहां से आएंगे. इस बारे में भी चर्चा हो रही है. इन सभी बातों को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा. जल्द से जल्द यूजी और पीजी कोर्स शुरू करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज

कॉमर्स के टीचर्स को भी क्लासेस मिलेगी

बता दें कि डीएसपीएमयू जब रांची कॉलेज था, तब 1980 से लेकर 1987 तक पीजी लेवल पर कॉमर्स की पढ़ाई होती थी. इसके बाद रांची यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट में भी पढ़ाई होने लगी. कैंपस भी एक ही था, इस वजह से कॉलेज में पढ़ाई बंद हो गए थे. तब कॉलेज के सारे टीचर रांची यूनिवर्सिटी के लिए पढ़ाने लगे थे, लेकिन यूनिवर्सिटी बनने के बाद पीजी विभाग रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आ गया और डीएसपीएमयू में कॉमर्स की पढ़ाई बंद हो गई, लेकिन एक बार फिर डीएसपीएमयू में पढ़ाई शुरु होने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा.

शुरू हो प्रारंभिक तैयारियां शुरू

यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा कि यहां कॉमर्स के टीचर्स को क्लासेस मिलेगी. शुरुआत में घंटी आधारित क्लासेस की होने की संभावना है. क्योंकि रेगुलर नियुक्ति में अभी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.