रांची: कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2023 के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा के अलावा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 7 और 8 अक्टूबर को राजधानी रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा को लेकर रांची में कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं. संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 5324 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
आयुक्त ने शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने का दिया निर्देशः दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पदाधिकारियों, सहायक समन्वय पर्यवेक्षक और केंद्राधीक्षकों की तैनाती की गई है.
दो दिनों तक दो पालियों में होगी परीक्षाः शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं रविवार 8 अक्टूबर को प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक, वहीं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 4 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 5324 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले परीक्षार्थियों की होगी जांचः संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है. वहीं पदाधिकारियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. इसके अलावे परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल होने से पहले परीक्षार्थियों की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है.