रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड के बरहेट और दुमका विधानसभा में जनप्रतिनिधि के रूप में बेहतर काम करने के लिए 'चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड 2019' से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नई दिल्ली में प्रदान करेंगे. इसके लिए 20 जनवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में समारोह का आयोजन किया जाएगा.
पूर्व सीजेआई और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की ज्यूरी ने किया चयन
इस सम्मान के लिए हेमंत सोरेन के नाम का चयन देश के पूर्व चीफ जस्टिस, एनएचआरसी के पूर्व अध्यक्ष जी बालकृष्णन और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा की एक ज्यूरी ने किया है. ज्यूरी ने हेमंत सोरेन का नाम चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड 2019 के लिए चयनित किया है.
इसे भी पढ़ें:- लालू प्रसाद यादव की सीबीआई कोर्ट में हुई पेशी, डोरंडा मामले में 313 बयान दर्ज
वहीं पुरस्कार मिलने की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवार्ड जनता को समर्पित है. उन्होंने कहा कि बरहेट और दुमका की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया है, इसके लिए वो आभारी हैं. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2009 में दुमका से विधायक चुने गए थे, जबकि 2014 में बरहेट से विधायक बने, हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दुमका और बरहेट दोनों विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की, लेकिन फिलहाल वह बरहेट से विधायक हैं.