रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में शहीद वीर बुधु भगत को शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अमर शहीद वीर बुधु भगत का योगदान अतुलनीय है. हम सभी झारखंड वासियों को उनपर गर्व है.
वीर बुधु भगत की शहादत हमें उनके आदर्शों और अपनी माटी के प्रति सच्ची निष्ठा निभाने के लिए प्रेरित करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1857 की क्रांति से पहले वर्ष 1831-32 में अंग्रेजों के विरुद्ध झारखंड के वीर सपूत बुधु भगत ने विद्रोह किया था. वह अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बने. शहीद वीर बुधु भगत ने लोगों को आजादी की लड़ाई के लिए हौसला देने का काम किया.
इसे भी पढ़ें-रांची में 12 चोर गिरफ्तार, अलग-अलग इलाके से हुई गिरफ्तारी
सीएम ने किया नमन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे जानते थे कि अपना शासन और संस्कृति बचाए रखना है, तो हर हाल में अंग्रेजों को देश से भगाना होगा. शहीद वीर बुधु भगत सभी जाति और धर्मों के लोगों को संगठित कर अंग्रेजों से लड़े और शहीद हो गए. सीएम ने कहा कि शहीद वीर बुधु भगत का पूरा जीवन समाज के उत्थान लिए समर्पित था. उनके आदर्श आज भी युवा वर्ग को प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनके दिखाए रास्ते और आदर्श पर चलकर ही खुशहाल और समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा कर सकेंगे. आइए हम सभी मिलकर वीर शहीद बुधु भगत के सपनों को साकार करें. उनकी शहादत पर उन्हें शत-शत नमन.