ETV Bharat / state

वित्तीय वर्ष 2022-23 के समापन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, पिछले वित्तीय वर्ष से यह साल रहा बेहतर

झारखंड का वित्तीय वर्ष 2022-23 बेहतर रहा है, टैक्स कलेक्शन भी अच्छा रहा है और खर्च भी ठीक से हुआ है. उन्होंने कहा कि आगमी वर्ष भी अच्छा होगा.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:23 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष और भी अच्छा होगा. प्रोजेक्ट भवन में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हर विभाग आय-व्यय का लेखा-जोखा करने में लगे हैं. मगर, इतना जरूर कहूंगा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह वित्तीय वर्ष बेहतर रहा है. वित्तीय प्रबंधन बेहतर होने की वजह से धन संग्रह भी अच्छा हुआ है और खर्च भी. आने वाले समय में सरकार की योजना और भी अच्छे ढंग से आपको जमीन पर उतरते हुए दिखाई पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: झारखंड को मिले 26 नए वेटनरी डॉक्टर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र

बैंकों को रात 10 बजे तक खोलने का निर्देश: गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन राज्यभर के ट्रेजरी में देर शाम तक काम होता रहेगा और बैंकों को रात 10 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए थे. वित्त विभाग राज्य सरकार के खजाने से वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन होनेवाले निकासी पर नजर रख रही है, जिसको लेकर बड़ी राशि यानी एक करोड़ से अधिक वाले बिल का भुगतान बगैर वित्त विभाग की अनुमति के नहीं करने का निर्देश सभी कोषागारों को दिया हुआ है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो.

'जल्द ही दिखेगी नियुक्ति की नई परिपाटी': नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों के आंदोलन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है. जल्द ही नियुक्ति की एक नई परिपाटी आपलोगों को देखने को मिलेगी. विपक्ष की साजिश की वजह से यहां के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है. हमने विपक्ष के इस षडयंत्र को भी विफल करने का काम किया है. विपक्ष के षडयंत्र के कारण कुछ परेशानियां जरूर आयीं हैं. मगर, सरकार उसे आने वाले समय में दूर कर युवाओं को संतुष्ट करने का काम करेगी.

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में आई बाधाओं को स्वीकारते हुए कहा कि बाधाएं आईं जरूर, मगर काम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. विपक्ष पर षडयंत्र के तहत सरकार को परेशान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम इसे दूर करने में सफल हुए हैं, जिससे इनकी साजिश फेल हो गई है. हम डरनेवाले नहीं हैं और ना ही झुकने वाले. सरकार पूरी तन्मयता के साथ काम करती रहेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष और भी अच्छा होगा. प्रोजेक्ट भवन में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हर विभाग आय-व्यय का लेखा-जोखा करने में लगे हैं. मगर, इतना जरूर कहूंगा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह वित्तीय वर्ष बेहतर रहा है. वित्तीय प्रबंधन बेहतर होने की वजह से धन संग्रह भी अच्छा हुआ है और खर्च भी. आने वाले समय में सरकार की योजना और भी अच्छे ढंग से आपको जमीन पर उतरते हुए दिखाई पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: झारखंड को मिले 26 नए वेटनरी डॉक्टर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र

बैंकों को रात 10 बजे तक खोलने का निर्देश: गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन राज्यभर के ट्रेजरी में देर शाम तक काम होता रहेगा और बैंकों को रात 10 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए थे. वित्त विभाग राज्य सरकार के खजाने से वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन होनेवाले निकासी पर नजर रख रही है, जिसको लेकर बड़ी राशि यानी एक करोड़ से अधिक वाले बिल का भुगतान बगैर वित्त विभाग की अनुमति के नहीं करने का निर्देश सभी कोषागारों को दिया हुआ है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो.

'जल्द ही दिखेगी नियुक्ति की नई परिपाटी': नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों के आंदोलन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है. जल्द ही नियुक्ति की एक नई परिपाटी आपलोगों को देखने को मिलेगी. विपक्ष की साजिश की वजह से यहां के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है. हमने विपक्ष के इस षडयंत्र को भी विफल करने का काम किया है. विपक्ष के षडयंत्र के कारण कुछ परेशानियां जरूर आयीं हैं. मगर, सरकार उसे आने वाले समय में दूर कर युवाओं को संतुष्ट करने का काम करेगी.

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में आई बाधाओं को स्वीकारते हुए कहा कि बाधाएं आईं जरूर, मगर काम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. विपक्ष पर षडयंत्र के तहत सरकार को परेशान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम इसे दूर करने में सफल हुए हैं, जिससे इनकी साजिश फेल हो गई है. हम डरनेवाले नहीं हैं और ना ही झुकने वाले. सरकार पूरी तन्मयता के साथ काम करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.