ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: चार दिनों के दिल्ली प्रवास से लौटे सीएम हेमंत सोरेन - jharkhand news today

झारखंड सीएम (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन चार दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद शनिवार की शाम रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद सीएम ने मीडिया से बात नहीं की और अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

cm-hemant-soren-returned-from-delhi
चार दिनों के दिल्ली प्रवास से लौटे सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:40 PM IST

रांचीः झारखंड सीएम (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन के दिल्ली रवाना होते ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा गरम होने लगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल (Jharkhand Cabinet) विस्तार को खारिज कर दिया. चार दिनों तक दिल्ली प्रवास से बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को शाम 4ः30 बजे रांची पहुंचे. हालांकि, रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर सीएम बिना मीडियो से बता किए आवास की ओर रवाना हो गए.

यह भी पढ़ेंःझारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगाः CM हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के दिल्ली जाने के बाद झारखंड में सियासी तापमान बढ़ गया था. मंत्रिमंडल का 12वां चेहरा कौन होगा और किस दल से होगा. इसको लेकर जेएमएम और कांग्रेस के बीच तकरार भी बढ़ने लगी थी. दोनों दलों के पास खाली मंत्री पद के लिए अपने-अपने दावे थे और इसी आधार पर सियासी चाल भी चले जा रहे थे.

दिल्ली से रांची पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के बयान के बाद कयासों पर लगा विराम

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयास की वजह थी. दिल्ली में मुख्यंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का वहां पहले से मौजूद होना. इससे कयास और तेज हो गया कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ साथ मंत्रिमंडल में फेरबदल भी हो सकता है. हालांकि, दिल्ली में ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार की बात को खारिज कर दिया था. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कयासों पर विराम लग गया.

अभी नहीं होगा मंत्रीमंडल का विस्तार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगा. एक मंत्री पद खाली है. वह मंत्री पद कांग्रेस या झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे में आएगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी पूरा ध्यान झारखंड का विकास करने में लगा रहे हैं. सीएम ने कहा कि झारखंड को जो फंड केंद्र सरकार से मिलना चाहिए था वह रुका हुआ है. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से हमारी बातचीत चल रही है.

रांचीः झारखंड सीएम (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन के दिल्ली रवाना होते ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा गरम होने लगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल (Jharkhand Cabinet) विस्तार को खारिज कर दिया. चार दिनों तक दिल्ली प्रवास से बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को शाम 4ः30 बजे रांची पहुंचे. हालांकि, रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर सीएम बिना मीडियो से बता किए आवास की ओर रवाना हो गए.

यह भी पढ़ेंःझारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगाः CM हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के दिल्ली जाने के बाद झारखंड में सियासी तापमान बढ़ गया था. मंत्रिमंडल का 12वां चेहरा कौन होगा और किस दल से होगा. इसको लेकर जेएमएम और कांग्रेस के बीच तकरार भी बढ़ने लगी थी. दोनों दलों के पास खाली मंत्री पद के लिए अपने-अपने दावे थे और इसी आधार पर सियासी चाल भी चले जा रहे थे.

दिल्ली से रांची पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के बयान के बाद कयासों पर लगा विराम

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयास की वजह थी. दिल्ली में मुख्यंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का वहां पहले से मौजूद होना. इससे कयास और तेज हो गया कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ साथ मंत्रिमंडल में फेरबदल भी हो सकता है. हालांकि, दिल्ली में ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार की बात को खारिज कर दिया था. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कयासों पर विराम लग गया.

अभी नहीं होगा मंत्रीमंडल का विस्तार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगा. एक मंत्री पद खाली है. वह मंत्री पद कांग्रेस या झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे में आएगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी पूरा ध्यान झारखंड का विकास करने में लगा रहे हैं. सीएम ने कहा कि झारखंड को जो फंड केंद्र सरकार से मिलना चाहिए था वह रुका हुआ है. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से हमारी बातचीत चल रही है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.