दुमका: बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में जल अर्पण करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. स्थानीय लोगों के साथ-साथ मिथिलांचल से आए श्रद्धालु जल अर्पण के बाद तिलकोत्सव में शामिल होकर उत्साह मना रहे हैं. मिथिलांचल से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि हम लोग पूरे नियम निष्ठा के साथ सुल्तानगंज से जल भरकर लाए हैं.
बसंत पंचमी के दिन बाबा भोलेनाथ और मैया पार्वती का परम्परा के अनुसार विधि विधान पूर्वक तिलक उत्सव मनाया जाता है. मिथिलांचल से महिला और पुरुष कांवरियां पूरे नियम पूर्वक सुल्तानगंज से जल लेकर गाजे-बाजे के साथ आते हैं और बाबा पर तिलक चढ़ाते हैं. उन लोगों की ऐसा मानयता है की माता पार्वती का माइका मिथिलांचल ही था. इसलिए मिथिलांचल के लोग ही आकर बाबा पर तिलक चढ़ाते हैं और उत्साह मनाते हैं. बाबा पर तिलक चढ़ाने के साथ ही होली की भी शुरुआत हो जाती है. बसंत पंचमी के दिन से ही लोग मंदिर में अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं.
तिलक उत्सव को लेकर स्थानीय प्रशासन की पूरी तैयारी है. स्थानीय प्रशासन और मंदिर पंडा समाज शाम में बाबा का तिलक उत्सव मनाएगा. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अरघा लगाया गया है. लोग अरघा के माध्यम से बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा ने कहा कि बासुकीनाथ मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा का हम लोग नियम पूर्वक निर्वहन करते हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पहुंची देवघर, बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद - Jharkhand Governor