ETV Bharat / state

इटकी टीबी सैनिटोरियम में जल्द शुरू होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, सीएम ने दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

cm hemant soren inspecting newly constructed hospital building in ranchi
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 8:36 PM IST

15:48 April 23

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इटकी टीबी सैनिटोरियम अस्पताल का निरीक्षण किया

देखें पूरी खबर

रांची: रांची के इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम में जल्द कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू होगा. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां उपलब्ध सुविधाओं का शुक्रवार को निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. उस हिसाब से यहां के अस्पतालों में सुविधाएं कम पड़ रही हैं. खासकर ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी सबसे ज्यादा देखी जा रही है.  

यह भी पढ़ें: सांस लेने में हो परेशानी तो प्रोनिंग के जरिए बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल

सीएम ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य बनाए रखना है. इसी के मद्देनजर इटकी टीबी सैनिटोरियम में भी बेड और मानव बल बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि कोविड-19 अस्पताल के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां जेनरल वॉर्ड, लैब और ओपीडी का निरीक्षण किया.

दूसरे जिलों से आ रहे मरीज, रांच के अस्पतालों में बढ़ रहा दबाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न अस्पतालों में बेड बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है. अब तक पूरे राज्य मे 9,098 बेड बढ़ाए जा चुके हैं. इस कड़ी में यहां भी लगभग पांच सौ कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार सभी जरूरी व्यवस्थाएं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि रांची समेत राज्य का छह जिला कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके साथ रांची में बेहतर इलाज को लेकर दूसरे जिलों से भी लगातार मरीज आ रहे हैं.

इस वजह से यहां के विभिन्न अस्पतालों में दबाव काफी बढ़ गया है. उन्हें ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराने में दिक्कत आ रही है. इस वजह से जिलों का सर्किट बनाकर वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि मरीजों का अपने ही जिला में बेहतर इलाज हो सके.

मास्क पहनें और दो गज दूरी का पालन करें

सीएम ने लोगों से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी असरदायक साबित हो रही है. इसमें थोड़ी-सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है. ऐसे में कोरोना को हल्के में लेने की भूल ना करें. संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल और दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. राज्यवासी इसका पालन करते हुए सरकार को सहयोग करें.

निरीक्षण के दौरान इटकी टीबी सैनिटोरियम के अधीक्षक डॉ. रंजीत प्रसाद ने मुख्यमंत्री को यहां उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यहां के सामान्य वार्ड में कुल 104 बेड हैं, जबकि कॉटेज की संख्या 52 है. हालांकि कॉटेज में अभी निर्माण कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में बेडों की क्षमता बढ़ाने के साथ मरीजों के इलाज के लिए बहुत जल्द सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

15:48 April 23

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इटकी टीबी सैनिटोरियम अस्पताल का निरीक्षण किया

देखें पूरी खबर

रांची: रांची के इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम में जल्द कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू होगा. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां उपलब्ध सुविधाओं का शुक्रवार को निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. उस हिसाब से यहां के अस्पतालों में सुविधाएं कम पड़ रही हैं. खासकर ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी सबसे ज्यादा देखी जा रही है.  

यह भी पढ़ें: सांस लेने में हो परेशानी तो प्रोनिंग के जरिए बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल

सीएम ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य बनाए रखना है. इसी के मद्देनजर इटकी टीबी सैनिटोरियम में भी बेड और मानव बल बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि कोविड-19 अस्पताल के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां जेनरल वॉर्ड, लैब और ओपीडी का निरीक्षण किया.

दूसरे जिलों से आ रहे मरीज, रांच के अस्पतालों में बढ़ रहा दबाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न अस्पतालों में बेड बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है. अब तक पूरे राज्य मे 9,098 बेड बढ़ाए जा चुके हैं. इस कड़ी में यहां भी लगभग पांच सौ कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार सभी जरूरी व्यवस्थाएं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि रांची समेत राज्य का छह जिला कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके साथ रांची में बेहतर इलाज को लेकर दूसरे जिलों से भी लगातार मरीज आ रहे हैं.

इस वजह से यहां के विभिन्न अस्पतालों में दबाव काफी बढ़ गया है. उन्हें ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराने में दिक्कत आ रही है. इस वजह से जिलों का सर्किट बनाकर वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि मरीजों का अपने ही जिला में बेहतर इलाज हो सके.

मास्क पहनें और दो गज दूरी का पालन करें

सीएम ने लोगों से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी असरदायक साबित हो रही है. इसमें थोड़ी-सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है. ऐसे में कोरोना को हल्के में लेने की भूल ना करें. संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल और दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. राज्यवासी इसका पालन करते हुए सरकार को सहयोग करें.

निरीक्षण के दौरान इटकी टीबी सैनिटोरियम के अधीक्षक डॉ. रंजीत प्रसाद ने मुख्यमंत्री को यहां उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यहां के सामान्य वार्ड में कुल 104 बेड हैं, जबकि कॉटेज की संख्या 52 है. हालांकि कॉटेज में अभी निर्माण कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में बेडों की क्षमता बढ़ाने के साथ मरीजों के इलाज के लिए बहुत जल्द सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Apr 23, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.