रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को अचानक कांटाटोली में निर्माणाधीन फ्लाइओवर (Kantatoli Flyover in Ranchi) का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया और पदाधिकारियों को तय समयसीमा पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया (CM Hemant Soren inspected Kantatoli Flyover). मुख्यमंत्री ने फ्लाइओवर निर्माण कार्य की वजह से हो रही तात्कालिक ट्रैफिक समस्या को दूर करने और जर्रर सड़क को ठीक करने को कहा. निरीक्षण के लिए कांटाटोली पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह शहर का सबसे व्यस्ततम एरिया है, जहां ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: मंगलवार से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण, अलग अलग जिलों में लगाए जाएंगे 179 कैंप
निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने कार्य प्रगति का प्रजेंटेशन देखा: फ्लाइओवर निरीक्षण से पहले कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में जुडको एवं कांट्रेक्टर कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष कार्य प्रगति से संबंधित प्रजेंटेशन रखकर हर पहलुओं पर विस्तृत जानकारी सीएम को दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं से कार्य पर कोई बाधा उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित कर तेज गति से कार्य करें. राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को समय पूरा करें यही होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अबूबकर सिद्दीख, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल , जुडको एवं कांट्रेक्टर कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
2024 तक फ्लाइओवर तैयार करने का है लक्ष्य: कांटाटोली फ्लाइओवर 2016 से बन रहा है. 2024 तक अहमदाबाद की कंपनी दिनेश अग्रवाल एंड संस फ्लाइओवर का निर्माण पूरा करेगी. योगदा सत्संग आश्रम बहू बाजार रांची से कांटाटोली होते हुए कोकर तक इस फ्लाईओवर का निर्माण होना है. इसकी लंबाई 2.24 किलोमीटर है. जिसपर 187.67 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
पदाधिकारियों को सीएम ने दिए निर्देश: मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि योगदा सत्संग आश्रम से कांटाटोली चौक होते हुए कोकर के शांति नगर तक बनने वाले इस फ्लाइओवर निर्माण कार्य में समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. राज्य की राजधानी रांची में आवागमन की सुविधा सुलभ करना हमारी प्राथमिकता है. लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाइओवर का शुभारंभ होना आवश्यक है. फ्लाइओवर निर्माण कार्य में यदि कोई बाधा आ रही है तो निर्माण कार्य करने वाली कंपनी और जुडको राज्य सरकार के साथ तत्काल समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाएं. जुडको के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 नवंबर 2022 तक भू-अर्जन और पेट्रोल पंप एवं अन्य अतिक्रमण संबंधित सभी प्रक्रिया का निपटारा कर लें. इसी प्रकार बिजली पोल शिफ्टिंग का कार्य 15 दिसंबर 2022 तक पूरी कर ली जाए ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न हो. निर्माण कार्य के दौरान लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि अच्छे डायवर्सन रोड का निर्माण करें ताकि वाहनों के आवागमन कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने कांट्रेक्टर कंपनी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम से मुक्त कराने के लिए कांटाटोली जहां-जहां जंक्शन की आवश्यकता हो वहां जंक्शन भी बनायी जाए. फ्लाईओवर निर्माण के समय सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें. सुरक्षा मानकों में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में बालू की कमी न हो यह सुनिश्चित करें.