ETV Bharat / state

झारखंड के लोगों की तड़प देख सीएम हेमंत सोरेन ने की अरविंद केजरीवाल से बात, भूखे लोगों तक पहुंचा खाना

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:11 PM IST

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर दिल्ली में फंसे झारखंड के मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम हो गया. सीएम को सोशल ट्वीटर पर एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बातचीत कर मामले का हल निकाला.

hemant soren, हेमंत सोरेन
कंट्रोल रूम से जानकारी लेते सीएम

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास के बाद दिल्ली में फंसे झारखंड के लोगों के लिए भोजन का प्रबंध हो गया. इसके लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कहा है. केजरीवाल ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है, झारखंड से आए हुए हमारे उन लोगों को दो वक्त का खाना मिले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोशिश की जाए रही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

एक रूम में रह रहें हैं लोग, खाने की व्यवस्था नहीं
दरअसल सीएम सोरेन को उनके ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर बताया गया कि झारखंड के कुछ लोग जो वहां मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. उनके खाने की व्यवस्था नहीं है, उनकी भूख से मरने की नौबत आ गई है. मामले की जानकारी के बाद उन्होंने दिल्ली के सीएम से इन्हें मदद पहुंचाने का अनुरोध किया था. इसके साथ ही कहा कि झारखंड से बाहर रह रहे सभी लोगों जरूरत पड़ने पर 0651- 2282201 पर संपर्क करें. कंट्रोल रूम के माध्यम से हर जरूरतमंदों को उचित मदद पहुंचायी जाएगी.

तेलंगाना के 26 बच्चे झारखंड में हैं सुरक्षित
सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को भरोसा दिलाते हुए कहा कि तेलंगाना के सभी 26 बच्चे साहिबगंज में सुरक्षित हैं. राज्य सरकार ने स्कूल प्रबंधन को बच्चों का पूरा ध्यान रखने का निदेश दिया है. उपायुक्त साहिबगंज को भी बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य को ध्यान में रख आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

तेलंगाना से प्रवास में आये थे बच्चे
मुख्यमंत्री को बताया गया कि नवोदय विद्यालय चोपडण्डी, करीमनगर के 26 बच्चे साहेबगंज स्थित नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक प्रवास के लिए आये थे. लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में तेलंगाना नहीं लौट सके. इस संदर्भ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने श्री हेमंत सोरेन से बच्चों की देखभाल हेतु निवेदन किया था.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास के बाद दिल्ली में फंसे झारखंड के लोगों के लिए भोजन का प्रबंध हो गया. इसके लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कहा है. केजरीवाल ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है, झारखंड से आए हुए हमारे उन लोगों को दो वक्त का खाना मिले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोशिश की जाए रही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

एक रूम में रह रहें हैं लोग, खाने की व्यवस्था नहीं
दरअसल सीएम सोरेन को उनके ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर बताया गया कि झारखंड के कुछ लोग जो वहां मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. उनके खाने की व्यवस्था नहीं है, उनकी भूख से मरने की नौबत आ गई है. मामले की जानकारी के बाद उन्होंने दिल्ली के सीएम से इन्हें मदद पहुंचाने का अनुरोध किया था. इसके साथ ही कहा कि झारखंड से बाहर रह रहे सभी लोगों जरूरत पड़ने पर 0651- 2282201 पर संपर्क करें. कंट्रोल रूम के माध्यम से हर जरूरतमंदों को उचित मदद पहुंचायी जाएगी.

तेलंगाना के 26 बच्चे झारखंड में हैं सुरक्षित
सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को भरोसा दिलाते हुए कहा कि तेलंगाना के सभी 26 बच्चे साहिबगंज में सुरक्षित हैं. राज्य सरकार ने स्कूल प्रबंधन को बच्चों का पूरा ध्यान रखने का निदेश दिया है. उपायुक्त साहिबगंज को भी बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य को ध्यान में रख आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

तेलंगाना से प्रवास में आये थे बच्चे
मुख्यमंत्री को बताया गया कि नवोदय विद्यालय चोपडण्डी, करीमनगर के 26 बच्चे साहेबगंज स्थित नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक प्रवास के लिए आये थे. लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में तेलंगाना नहीं लौट सके. इस संदर्भ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने श्री हेमंत सोरेन से बच्चों की देखभाल हेतु निवेदन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.