रांची: खादी को बढ़ावा देने और खादी से रोजगार के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के उद्देश्यों के साथ बुधवार को मोराबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया (National Khadi and Saras Festival In Ranchi). 28 दिसंबर 2022 से 08 जनवरी 2023 तक चलने वाले इस महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, लोकसभा सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह, झामुमो विधायक सीता सोरेन, कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ,मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, उद्योग सचिव वंदना डाडेल उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में झारखंड सरकार, जनवरी से होगी शुरुआत
ग्रामीण विकास विभाग और झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित है. 375 स्टॉल वाले इस महोत्सव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित गैलरी है जिसमें बापू की दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है. मेले के उद्घाटन के दौरान राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि इस मेले से झारखंड के गांव और कस्बें की उत्पाद और कारीगरी को एक राष्ट्रीय फलक मिलेगा.
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद यह सरस महोत्सव मोरहाबादी में आयोजित हुआ है. कोरोना के वैश्विक महामारी की वजह से महोत्सव बाधित रहा था, लेकिन अब जब जीवन सामान्य हो रहा है तो सभी चीजें सामान्य हो रहीं हैं, नए जोश और नए उमंग के साथ लगभग 12 दिन मेला चलेगा. उन्होंने कहा कि इस उत्सव के आयोजन के पीछे स्पष्ट उद्देश्य है कि महात्मा गांधी जी के विचारों के साथ, उनके सोच विचार के अनुरूप खादी को बढ़ावा मिले, कैसे खादी उद्योग एक बड़े उद्योग के रूप में स्थान बना पाए और हम स्वदेशी का इस्तेमाल करें, इस पर चिंतन करने का वक्त है.
सीएम हेमंत सोरेन ने सरस मेले के उद्घाटन के दौरान कहा कि सवा सौ करोड़ का देश अगर स्वदेशी को अपना लें तो कोई भी भारतीय बेरोजगार नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस मेले में कई राज्य से कलाकार आये हैं, अलग अलग सामानों की बिक्री हो रही है, तो सखी मंडलों की दीदियों ने 125 से अधिक स्टाल लगाए हैं. पूरे राज्यवासी इस मेले का आनंद लेते हुए आर्थिक गतिविधि को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि मेले से ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिलेगा, सरकार भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं, हम किसी से कम नहीं हैं, यह झारखंड आज इस मंच से दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद को देश-विदेश तक पहुचायेंगे ताकि पूरे देश के स्वदेशी की ताकत एक जगह हो इसका प्रयास किये जा रहे हैं .