रांची: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं, ट्वीटर के माध्यम से सीएम से वीडियो साझा कर बताया गया कि रांची के बुढ़मू की तीन बेटियों की मां का निधन इलाज के अभाव में हो गया है. अब ये बच्चियां घर के लिए चुआं से पानी लेकर आ रहीं हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसी के बाद सीएम ने एक्शन लेने का निर्देश दिया है.
तमिलनाडु के सीएम से किया वहां फंसी बच्चियों की करें मदद
इसके अलावा मुख्यमंत्री सोरेन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से तमिलनाडु में फंसी राज्य की 100 बच्चियों की मदद करने हेतु आग्रह किया है. मुख्यमंत्री को यह बताया गया कि तमिलनाडु में हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह और अन्य जिलों की 100 से ज्यादा बच्चियां फंसी हैं. उन्हें झारखंड लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की आवश्कता है.
ये भी पढ़ें: 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त
वहीं, सीएम ने पूर्वी सिंहभूम जिले के डीसी को वहां के निवासी ऋतिक यादव को मुख्यमंत्री गंभीर रोग उपचार योजना के तहत मदद करने का निर्देश दिया है. सीएम को बताया गया था कि बोकारो के गोमिया प्रखंड स्थित ग्राम महली बांध निवासी कृष्णा यादव के पुत्र ऋतिक कुमार यादव कैंसर से पीड़ित हैं. उसका इलाज जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल मे हो रहा है. कृष्णा यादव गरीब हैं, उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.