रांचीः झारखंड मंत्रालय में कौशल विकास योजना के तहत कल्याण गुरुकुल खूंटी एवं जमशेदपुर के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त किए 238 युवाओं को मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अब पुरुष भी नर्सिग सेवा में जुड़ सकेंगे.
सीएम ने कहा कि सामान्य तौर पर महिलाएं ही नर्स बनती थीं, जिसमें राज्य सरकार ने बदलाव करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का वादा भी दोहराया. साथ ही कहा कि 700 हाई स्कूल शिक्षकों की जल्द नियुक्ति(recruitment of high school teachers in jharkhand) होगी.
ये भी पढ़ें-NSUI ने 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' मुहिम शुरू की, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की एसपीवी प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल स्कूल की भी सराहना की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्याण गुरुकुल खूंटी एवं जमशेदपुर से ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं की हौसला अफजाई भी की.
सीएम ने कहा कि ये युवा झारखंड से बाहर फिटर, वेल्डर, कारपेंटर प्लम्बर आदि का काम कई कंपनियों में करेंगे. मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र पा रहे ये 238 युवा ग्रामीण क्षेत्रों से और एसटी, ओबीसी, एससी, अल्पसंख्यक वर्ग के हैं. ये ऑटोमोटिव एक्सेल, शापूरजी पालोनजी और विलास जावेडकर जैसी कंपनियों में काम करेंगे.
नियुक्ति प्रक्रिया होगी तेजः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आने की बात कहते हुए कहा कि हाल ही में लंबे समय से लंबित जेपीएससी की परीक्षा हुई है. सीएम ने कहा कि इतिहास एवं नागरिक शास्त्र विषय के हाईस्कूल शिक्षकों के 700 और मनरेगा में 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले 24 खेल पदाधिकारी, 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति आदि की गई थी.
राज्य में हैं 09 कौशल कॉलेज
राज्य में वंचित समुदाय के बच्चों को जीविका से जोड़ने के लिए 28 कल्याण गुरुकुल ट्रेनिंग सेंटर और 09 कौशल कॉलेज संचालित हैं. इन सेंटर्स के जरिए अब तक 15000 से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ने का दावा किया गया है. विभाग के अनुसार प्रशिक्षण पाकर रोजगार कर रहे 15000 में से 70 फीसदी से अधिक युवा अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति से आते हैं.
इतना ही नहीं कल्याण विभाग ने अब तक 1052 युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने का दावा किया है. इधर नियुक्ति पत्र पाकर युवा काफी खुश दिखे. कोई बेंगलुरू जा रहा है तो कोई मैसूर और मसूरी, सभी को अलग अलग स्थानों में नियुक्ति मिली है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन,मुख्यसचिव सुखदेव सिंह,सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे और विभागीय सचिव केके सोन मौजूद थे.