रांची: वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण सोशल डिस्टेंसिंग से कैसे रूकेगा. इसे लेकर रांची के चान्हो गामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने बिल्कुल सहज तरीके से एक-दूसरे को बताया है. जिसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और खुद पीएम मोदी ने भी इसे शेयर किया है.
सरल भाषा में बच्चों ने सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
रांची के चान्हो प्रखंड में बच्चों की ओर से बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों के माध्यम से बच्चे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव, इसे रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग को बहुत ही सरल भाषा में समझा रहे हैं. जिससे प्रभावित होकर पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए इन बच्चों के हौसले को बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार की तैयारी, झारखंड हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, 17 अप्रैल को होगी सुनवाई
खेल-खेल में कोरोना से बचने की सलाह
वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने कहा है कि इन बच्चों ने खेल-खेल में लोगों को कोरोना से बचने की एक बड़ी सीख दी है, जिसका हमलोगों को पालन करना चाहिए. बच्चों ने ईंट के माध्यम से बताया कि कैसे कोरोना वायरस के संक्रमण से समाजिक दूरी बना कर हम पूरे समुदाय को कोरोना से सुरक्षित रख सकते हैं.