रांची: रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज मतदान हो रहा है. मतदान की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक तैयारी निर्वाचन आयोग ने की है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 405 बूथों में से 358 बूथों पर वेबकास्टिंग (88%) की व्यवस्था की गई है. रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार अपनी टीम के साथ रामगढ़ विधानसभा की एक एक बूथ से वेब कास्टिंग से मिल रही तस्वीर पर नजर बनाए हुए हैं. जहां भी कोई दिक्कत या गड़बड़ी दिखती है तो तत्काल उस बूथ पर फोन कर उसे सुधारा जाता है.
ये भी पढ़ें- Live Updates Ramgarh By-Election: मतदान जारी, सुबह से ही लगने लगी लाइन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज हो रहे मतदान को लेकर ईटीवी भारत से खास बात की और ईटीवी भारत के माध्यम से रामगढ़ के वोटर से मतदान जरूर करने की अपील की. के रवि कुमार ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए इस बार सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष मतदान के लिए सभी जरूरी इंतजाम कराए गए हैं. 88% बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाया गए हैं. 04 आदर्श बूथ बनाये गए हैं. मतदान की पूरी प्रक्रिया पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार नजर बनाए हुए हैं.
रामगढ़ में 18 उम्मीदवार हैं मैदान में: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2024 पोलिंग पार्टी, 55 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 माइक्रो ऑब्जर्वर, 05 जोनल और सब जोनल अधिकारी लगाए गए हैं.
09 बजे तक 15.19% मतदान: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ में सुबह 09 बजे तक के मतदान के आंकड़े के अनुसार 15.19% वोटिंग हुई है. रामगढ़ में 01 लाख 73 हजार 550 पुरुष, 01 लाख 62 हजार 184 महिला मतदाता हैं.