रांची: शहर में एक जस्टिस की पत्नी से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. इसे लेकर पुंदाग ओपी में केस दर्ज किया गया है. मामला जस्टिस हरिशंकर प्रसाद की पत्नी नीता रानी सिन्हा की शिकायत पर रविवार को दर्ज किया गया है, जिसमें न्यू पुंदाग निवासी महेंद्र महतो को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढे़ं:- 12 दिन से लापता बच्ची का मिला शव, गटर में पड़ी थी बॉडी
आरोपी ने भी दर्ज करवाया मामला
इधर, इसी मामले में एक दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज हुई है, जिसे जस्टिस की पत्नी की ओर से आरोपी बनाए गए महेंद्र महतो ने दर्ज कराया है. महेंद्र महतो ने दर्ज कराए केस में अशोक कच्छप और महफूज अली को ठगी का आरोपी बनाया है. पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने जाली पेपर के आधार जस्टिस की पत्नी को पूर्व में जमीन बेच दिया था. इस जमीन का जाली पेपर महफूज अली ने भी तैयार किया था. एक पक्ष के लोग जमीन को आदिवासी जमीन बताते हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग जमीन को जेनरल बताते हैं. दोनों एफआईआर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.