ETV Bharat / state

रथ यात्रा को लेकर जारी हुआ ट्रैफिक प्लान, कई स्थानों पर रुट में हुआ बदलाव - रांची न्यूज

रांची के जगन्नाथ रत्र यात्रा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. एक जुलाई को सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी संभाल लेंगे.

Change in traffic route on day of Jagarnath Ratra Yatra in Ranchi
Change in traffic route on day of Jagarnath Ratra Yatra in Ranchi
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 10:24 PM IST

रांची: राजधानी रांची में होने वाले ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. एक जुलाई को रथ यात्रा और 10 जुलाई को घुरती रथ के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव होगा. इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए रूटमैप और पार्किंग स्थल तय कर लिए गए हैं. शुक्रवार की सुबह 7 बजे से ही ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे.


ऐसा होगा रूट:

  • एचईसी व विधानसभा की ओर से आाने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रातू रोड जाना हो, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाएं मुड़कर तिरिल मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे.
  • बूटी रोड की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शहर में प्रवेश करना है, वे तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार होते हुए जा सकेंगे.
  • विधानसभा की ओर से जिन्हें मेला जाना हो, वैसे बड़े वाहन को शहीद मैदान के पास बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.

जवानों की तैनाती कहां-कहां-

  • शहीद मैदान से मेला जाने वाले पथ पर
  • मैासीबाड़ी से गोल चक्कर के पास
  • इंदिरा नगर कॉलोनी के पास
  • गार्डन बेकरी से मेला जाने वाली कच्ची सड़क पर
  • पुंदाग सांई मंदिर रोड पर
  • योगदा सत्संग कॉलेज के पास
  • तिरिल मोड़ के पास
  • स्टेडियम मोड़ के पास
  • प्रभात तारा मैदान के पास
  • शालीमार मैदान मोड़ टीओपी के पास
  • सामुदायिक भवन राजकीय मध्य विद्यालय के पास

रांची: राजधानी रांची में होने वाले ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. एक जुलाई को रथ यात्रा और 10 जुलाई को घुरती रथ के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव होगा. इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए रूटमैप और पार्किंग स्थल तय कर लिए गए हैं. शुक्रवार की सुबह 7 बजे से ही ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे.


ऐसा होगा रूट:

  • एचईसी व विधानसभा की ओर से आाने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रातू रोड जाना हो, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाएं मुड़कर तिरिल मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे.
  • बूटी रोड की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शहर में प्रवेश करना है, वे तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार होते हुए जा सकेंगे.
  • विधानसभा की ओर से जिन्हें मेला जाना हो, वैसे बड़े वाहन को शहीद मैदान के पास बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.

जवानों की तैनाती कहां-कहां-

  • शहीद मैदान से मेला जाने वाले पथ पर
  • मैासीबाड़ी से गोल चक्कर के पास
  • इंदिरा नगर कॉलोनी के पास
  • गार्डन बेकरी से मेला जाने वाली कच्ची सड़क पर
  • पुंदाग सांई मंदिर रोड पर
  • योगदा सत्संग कॉलेज के पास
  • तिरिल मोड़ के पास
  • स्टेडियम मोड़ के पास
  • प्रभात तारा मैदान के पास
  • शालीमार मैदान मोड़ टीओपी के पास
  • सामुदायिक भवन राजकीय मध्य विद्यालय के पास
Last Updated : Jun 30, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.