रांची: चंद्रशेखर झा शुक्रवार को राजस्व परिषद झारखंड के संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने लगभग 30 वर्षों की अपनी सेवा अवधि में सचिवालय सहायक से संयुक्त सचिव तक के सफर को तय किया.
उन्होंने पुलिस विभाग में सचिवालय सहायक के पद पर लगभग 20 वर्ष सेवा देने के उपरांत प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नत होकर महिला आयोग में अपना योगदान दिया. लगभग 9 वर्षों तक महिला आयोग में वह सेक्शन ऑफिसर से अवर सचिव के पद पर बने रहे. इसके बाद उन्होंने उपसचिव में प्रोन्नत होकर राजस्व पर्षद झारखंड रांची में अपना योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित, UPA के घटक दल रहे सक्रिय
वहां लगभग एक वर्ष रहने के उपरांत वह संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने अपने सेवाकाल में अनेक कार्य किए जो सराहनीय हैं. सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान राजस्व परिषद झारखंड रांची के सदस्य इंदु शेखर चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव शाहिद अख्तर, अवर सचिव कृष्ण कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी सुनील कुमार, सचिवालय सहायक अमित सोय गुरंग, अमित केरकेट्टा, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, वीरेंद्र कुमार सिन्हा और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे. साथ ही उनके परिवारवाले भी मौके पर मौजूद रहे.