रांचीः राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में कमी को देखते हुए वर्तमान में व्यापार और उद्योग जगत के लोग भयभीत हैं. ऐसे में कई व्यापारियों की ओर से लॉकडाउन भी किया जा रहा है. वहीं, राज्य में लॉकडाउन हो या नहीं, इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए चेंबर सोमवार शाम अहम फैसला ले सकता है.
इसे भी पढ़ें- सेल्फ लॉकडाउन की ओर बढ़ना चाहता है चैंबर, जानिए आखिर क्या है वजह?
व्यावसायियों ने जाहिर की नाराजगी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से राज्य में स्थिति भयावह हो गई है. प्रत्येक दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और आम लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की पांचवी बैठक में व्यवासायियों ने नाराजगी जाहिर की थी. व्यावसायियों ने खुद से लॉकडाउन पर सहमति दी थी. हालांकि एक बार फिर सेल्फ लॉकडाउन को लेकर व्यवसायियों के साथ चेंबर चर्चा कर निर्णय लेगा कि लॉकडाउन किया जाना चाहिए या नहीं.
कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में खुद से व्यवसाय और उद्योग जगत के लोग लॉकडाउन करना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से भले ही लॉकडाउन को लेकर फैसला नहीं लिया जा सका है, लेकिन उम्मीद है कि चेंबर सेल्फ लॉकडाउन की ओर बढ़ सकता है और अहम निर्णय ले सकता है.