रांची: पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा को छोड़कर झारखंड के 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित किए गए (22 Districts Of Jharkhand Are Drought Affected) हैं. इसका आकलन करने केन्द्रीय टीम नौ जनवरी की शाम 7.30 बजे रांची आ रही है. 13 जनवरी तक राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर केन्द्रीय टीम जमीनी हकीकत से अवगत होगी. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से केन्द्रीय टीम के समक्ष सूखा राहत सहायता मद में 9000 करोड़ की मांग की जाएगी.
ये भी पढे़ं-झारखंड में एक उर्वरक जांच लैब के भरोसे 32 लाख किसान, कैसे होगी अच्छी उपज
13 जनवरी तक राज्य के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करेगी टीमः भारत सरकार के कृषि विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर विजया लक्ष्मी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम झारखंड में 13 जनवरी तक (Central Team Will Visit Ranchi To Assess Drought) रहेगी. टीम में डॉ मान सिंह, नीति आयोग के एससी मीणा, एमएनसीएफसी के निदेशक करण चौधरी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सलाहकार डी राजशेखर, पशुपालन विभाग के निदेशक वीआर ठाकरे, ग्रामीण विकास के डिप्टी सेक्रेटरी यूके नैयर, जल संसाधन विभाग के निदेशक प्रमोद नारायण, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के निदेशक महेश कुमार, खादी एवं जन वितरण विभाग के सहायक निदेशक बृजमोहन सिंह शामिल रहेंगे.
9000 करोड़ की सहायता राशि मिल सकती है झारखंड कोः इस संबंध में कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि केन्द्रीय टीम नौ जनवरी की शाम 7.30 बजे रांची पहुंचेगी. इसके बाद 10 जनवरी से झारखंड के विभिन्न जिलों का दौरा कर सूखा का आकलन करेगी. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से एक रिपोर्ट भी टीम को सौंपी जाएगी. केन्द्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर झारखंड को मांग के अनुरूप सूखा राहत योजना के तहत 9000 करोड़ की सहायता राशि मिल सकती है. सूखा राहत पारा मीटर पर उतरने पर झारखंड को तीन किस्तों में सहायता राशि मिल सकती है. केन्द्रीय टीम के समक्ष राज्य सरकार रखेगी सहायता की मांग
राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड हैं सूखाग्रस्तः इस साल खरीफ मौसम के दौरान कम बारिश होने की वजह से (Less Rain During Kharif Season) राज्य में सूखा की स्थिति बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा को छोड़कर राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने तत्काल 3500 रुपए प्रति किसान परिवार सहायता राशि राज्य की ओर से मुहैया कराना शुरू कर दिया है. अनुमान के मुताबिक करीब 30 लाख से अधिक किसान परिवार सूखा से प्रभावित (Farmers Affected By Drought In Jharkhand) हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सहायता राशि मद में 1200 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है.